बिहार में BJP विधायक दल के नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त, कल पटना पहुँच रहे गृह मंत्री अमित शाह
Patna - बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संसदीय बोर्ड ने पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्रीश्री केशव प्रसाद मौर्य को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रीश्री अर्जुन राम मेघवालतथा पूर्व केंद्रीय मंत्रीसाध्वी निरंजन ज्योतिको केंद्रीय सह-पर्यवेक्षक बनाया गया है। इन पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नेता के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आ रहे हैं अमित शाह।इस बीच, बिहार के राजनीतिक गलियारों में एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय गृह मंत्रीश्री अमित शाहकल (बुधवार, 19 नवंबर, 2025) पटना पहुँच रहे हैं। उनका यह दौरा नई सरकार केशपथ ग्रहण समारोहमें भाग लेने के लिए हो रहा है।
श्री शाह के आगमन से राज्य में सत्ता हस्तांतरण और नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है। उनकी उपस्थिति न केवल गठबंधन की एकजुटता को दर्शाएगी, बल्कि आगे की राजनीतिक रणनीति के लिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से होगी अहम मुलाकात।पटना पहुँचने के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारसे होगी। यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर प्रस्तावित है। इस शीर्ष-स्तरीय बैठक में दोनों नेताओं के बीच सरकार के भावी स्वरूप, विभागों के बँटवारे और गठबंधन के साझा एजेंडे को अंतिम रूप देने पर बातचीत होने की संभावना है।
BJP द्वारा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति और श्री शाह के दौरे से स्पष्ट है कि बिहार में जल्द ही नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होगा, जिसके साथ ही राज्य की राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त हो जाएगी।
Report - Abhijeet singh