Bihar election 2025 - 14 दिन के न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजे गए अनंत सिंह, अब पत्नी संभालेगी चुनाव प्रचार की कमान

Bihar election 2025 - दुलारचंद यादव मर्डरकेस में गिरफ्तार अनंत सिंह को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में लिया गया है। हालांकि पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लेने की कोशिश की थी।

Bihar election  2025 - 14 दिन के न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल

Patna - बाहुबली नेता और पूर्व विधायकअनंत सिंहको न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए जाने के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासतमें पटना के बेऊर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कोर्ट से तीन दिनों की रिमांड मांगी थी, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। इस दौरान अनंत सिंह और उनके अधिवक्ता ने अपनी बात रखते हुए विरोधियों पर उन्हें फंसाने का गंभीर आरोप लगाया।

अधिवक्ता नवीन कुमार का बयान: 'विरोधियों के इशारे पर काम कर रहा  है पोता'

अनंत सिंह का पक्ष रखते हुए उनकेअधिवक्ता नवीन कुमारने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अनंत सिंह को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। अधिवक्ता कुमार के अनुसार, विरोधियों ने उनके पोता को बहकाया और समझाया है, जिसके चलते वह वही बात कह रहा है जो विरोधी चाहते हैं। अधिवक्ता ने यह भी बताया कि अनंत सिंह ने कोर्ट से कहा किउन्हें फंसाया गया है।

मेडिकल ग्राउंड और स्वास्थ्य समस्याएं

न्यायिक हिरासत में भेजे जाने से पहले अनंत सिंह ने मेडिकल ग्राउंड का हवाला दिया। उन्होंने अपने स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का जिक्र किया, जिसमें ऑपरेशन और अन्य स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याएं शामिल हैं। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पत्नी करेंगी चुनावी प्रचार-प्रसार

जेल जाने से पहले अनंत सिंह के पक्ष से यह स्पष्ट किया गया कि अब उनकेचुनावी प्रचार-प्रसार की कमान उनकी पत्नी संभालेंगी।पत्नी उनके लिए क्षेत्र में मतदाताओं के बीच जाकर प्रचार करेंगी।

एसएसपी कार्यालय में बीती रात, कड़ी सुरक्षा में बेऊर जेल रवानगी

अनंत सिंह को पुलिस हिरासत में रात भर एसएसपी कार्यालय के सेलमें रखा गया। इसके बाद, उन्हें कड़ी कानूनी प्रक्रिया के तहत आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेऊर जेल भेजा गया।

पटना से अनिल की रिपोर्ट