Bihar Assembly Monsoon Session: 7 मिनट में स्थगित हुआ विधानसभा की कार्यवाही, विपक्ष के काले कपड़े को देख भड़के सीएम नीतीश, भारी बवाल
Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा का आज आखिरी दिन है। आखिरी दिन की कार्यवाही शुरु होते ही स्थगित हो गई है। सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा के पांचवे दिन यानी आखिरी दिन सदन की कार्यवाही शुरु होते ही सीएम नीतीश विपक्षी नेताओं पर भड़क गए। सदन में विपक्षी नेताओं का हंगामा जारी है। अध्यक्ष की ओर से बार बार हंगामा को रोकने के लिए कहा गया। लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा जिसके बाद शुरु होते ही सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
सदन में भारी बवाल
मानसून सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्षी विधायकों ने हंगामा शुरु कर दिया। विपक्षी विधायक काले कपड़े में सदन पहुंचे थे। सदन में अध्यक्ष बार बार कह रहे थे कि आज अंतिम दिन है आपका दिन है, आपका प्रस्ताव है आज के दिन शांत रहिए बैठ जाइए। वहीं इसी बीच सीएम नीतीश खड़े हो गए और विपक्ष को जमकर सुनाए ।
सीएम नीतीश भड़के
सीएम नीतीश ने कहा कि, ई लोग हंगामा करते हैं...तो जारा देख लीजिए सब का कपड़ा कैसे पहने हैं, ई सब जितना पार्टी एक दूसरे के साथ है सब एक ही तरह का कपड़े पहने है, आज तक इस तरह से नहीं निकले थे। अभी एक ही तरह का कपड़ा पहने हुए हो..इससे एक बात तो सामने आ गया..ई सब को हम रोज देख रहे हैं आप लोग एक के साथ मिलकर यही काम कर रहे हो उलटा-पुलटा कोई काम नहीं है इनको।
सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि, आपको मालूम सरकार ने कितना काम किया है। कितना सबको फायदा मिला है चारों तरफ, हर तरह से काम किया गया है। आप लोगों को बता दिया है यही कपड़ा पहनों तो सब यही कपड़ा पहन के आ गया है। ई सब एक दो दिन होता था। वहीं इसके बाद विपक्षी नेता टेबल उलटने की कोशिश कर रहे थे तभी अध्यक्ष ने भटकार लगाते हुए कहा कि आज आपका दिन है आज क्यों ऐसे कर रहे हैं। स्पीकर ने कहा कि आज मौसम भी ठंडा है फिर क्यों इतना गर्मी है आप लोगों को बैठ जाइए अंतिम दिन की कार्यवाही चलने दीजिए। लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा जिसके बाद सदन को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।