Bihar News: पटना के 184 अपराधियों पर विधानसभा चुनाव के पहले बिहार पुलिस पर की बड़ी कार्रवाई, देखिए लिस्ट

Bihar News: बिहार में चुनावी बिगुल बजते ही पुलिस प्रशासन सहित सभी अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं। पुलिस ने 184 अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी अनुसार क्राइम कंट्रोल एक्ट (CCA-3) के तहत 184 प्रस्तावों पर आदेश पारित किए जा चुके हैं।

बिहार पुलिस
184 अपराधियों पर कार्रवाई - फोटो : social media

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा तो वहीं 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं नामांकन, मतदान और मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सोमवार को बताया कि जिले में चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अराजकता या आपराधिक गतिविधि रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

उपद्रवियों पर कड़ी निगरानी 

डीएम ने बताया कि अब तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 126 के तहत 23,345 आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है। जिनमें से 8,931 लोगों से धारा 135 के तहत सुरक्षा बांड भरवाया गया है। सभी थानों में नियमित रूप से कैंप कोर्ट लगाकर उपद्रवियों से बांड भरवाने की प्रक्रिया जारी है ताकि चुनावी माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण बना रहे।

184 अपराधियों पर लगा CCA

उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल एक्ट (CCA-3) के तहत 184 प्रस्तावों पर आदेश पारित किए जा चुके हैं। जिनमें कई आरोपितों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों या अन्य जिलों के थानों में हाजिरी देने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने स्पष्ट किया कि मद्य निषेध अधिनियम को सख्ती से लागू कराया जा रहा है और चुनाव के दौरान शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, जो भी तत्व चुनावी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान की जा रही है। दियारा और नदी क्षेत्र जैसे इलाकों में सघन निगरानी की व्यवस्था की गई है। यहां नावों से वाटर पेट्रोलिंग और घोड़ों से निगरानी कराई जाएगी। अभी तक 29 कंपनी फोर्स तैनात की जा चुकी है, जिन्हें विधानसभा-वार सीमा क्षेत्रों में लगाया गया है। जल्द ही और सुरक्षा बल उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके तहत जिले की सीमाओं पर 32 चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जबकि अंदरूनी इलाकों में और चेकपोस्ट स्थापित किए जाने की प्रक्रिया जारी है। प्रशासन का दावा है कि पटना जिला में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।