नीतीश के मंत्री पर भड़के विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव, शायरी में कहा- 'आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे', सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित
स्पीकर नंद किशोर यादव ने भावुक अंदाज में कहा - 'खूबियाँ तो इतनी नहीं हममे कि तुम्हें कभी याद आएंगे, पर इतना तो ऐतबार खुद पर है आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे.'

Bihar Assembly : बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पांचवे और अंतिम दिन शुक्रवार को सदन में स्पीकर नंद किशोर यादव जोरदार तरीके से मंत्री प्रेम कुमार पर भड़कते दिखे. सदन की कार्यवाही पहले सुबह 11 बजे बाधित हुई तो दोपहर 2 बजे तक स्पीकर ने स्थगित कर दिया. फिर से जब 2 बजे कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा होता देख उन्होंने कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे तक स्थगित कर दी. वही जब दोपहर 2.30 बजे जब फिर से कार्यवाही शुरू हुई तो जैसे ही नंद किशोर यादव ने सदन में अंतिम भाषण देना शुरू किया प्रेम कुमार बीच में बोलने लगे. इस पर गहरी आपत्ति जताते हुए नंद किशोर यादव ने उन्हें सख्त लहजे में ऐसा नहीं करने को कहा.
इसके बाद नंद किशोर यादव ने अपनी बातें रखी. इस दौरान एक शायरी के माध्यम से उन्होंने अपनी बातों को खत्म करते हुए भावुक अंदाज में कहा - 'खूबियाँ तो इतनी नहीं हममे कि तुम्हें कभी याद आएंगे, पर इतना तो ऐतबार खुद पर है आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे.' इसके पहले सदस्यों को सुझाव देते हुए एक अन्य शेर के माध्यम से कहा कि 'नाराजगी कभी भी इतनी लंबी नहीं होनी चाहिए कि नाराजगी रह जाए और इन्सान गुजर जाए.' उन्होंने सदन की बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी.
इसके पहले विधान परिषद में शुक्रवार को मानसून सत्र के पांचवे और दिन सदन में भारी हंगामा हुआ. दोपहर 2 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों का सरकार विरोधी हंगामा जारी रहा. इसके बाद अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी. इसके पहले सुबह 11 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष की नेता राबड़ी देवी के बीच खूब बहसबाजी हुई. यहां तक कि नीतीश कुमार के खिलाफ विपक्ष के हाय-हाय का नारा लगाने पर सीएम नीतीश ने अपनी जगह उठकर राबड़ी देवी और अन्य विपक्षी सदस्यों के काले कपड़े पहनने पर आपत्ति जताई.