Patna Bee Attack:पटना की सड़क पर मधुमक्खियों का कहर, सड़क बनी मौत का मैदान, एक दर्दनाक मौत

Patna Bee Attack: पटना में मधुमक्खियों ने ऐसा तांडव मचाया कि सड़क कुछ ही मिनटों में दहशत के मैदान में बदल गई। ...

Patna Bee Attack
पटना की सड़क पर मधुमक्खियों का कहर, एक मौत- फोटो : social Media

Patna Bee Attack: पटना में मधुमक्खियों ने ऐसा तांडव मचाया कि सड़क कुछ ही मिनटों में दहशत के मैदान में बदल गई। मसौढ़ी बरनी रोड स्थित चिकित्सक सत्येंद्र प्रसाद के नर्सिंग होम के पास अचानक हुए इस हमले में 20 लोग घायल हो गए, जबकि 33 वर्षीय रजनीश कुमार की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शाम को तेज हवा चली और पेड़ की एक भारी टहनी टूटकर गिर गई। उसी टहनी पर बना छत्ता जमीन पर बिखरते ही मधुमक्खियों का पूरा झुंड आगबबूला होकर लोगों पर टूट पड़ा।

सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया लोग अपनी जान बचाने के लिए दुकानों, घरों और गली-कूचों में भागकर छिपते रहे। कई लोग ज़मीन पर गिर पड़े, कई बच्चे चीखते रहे, तो कई वयस्क आंख और चेहरे ढँककर जान बचाने को भागते देखे गए। हमले में घायलों के चेहरे, बाजू, पैर और कमर पर सैकड़ों डंक गड़े पाए गए, जिस कारण कई लोगों की हालत बिगड़ी हुई है।

इसी अफरा-तफरी के बीच रामपुर गांव के रजनीश कुमार अपनी बाइक से गुजर रहे थे। दुर्भाग्य से झुंड ने उन्हें सबसे पहले और सबसे ज्यादा निशाना बनाया। चंद सेकंड में उनके सिर से पैर तक सैकड़ों डंक मार दिए गए। दर्द, डर और सदमे की हालत में वे बाइक से किसी तरह बरनी तक पहुँचे, लेकिन अत्यधिक पीड़ा से बेसुध होकर सड़क किनारे गिर पड़े।

लोगों ने दौड़कर उन्हें उठाया और नजदीकी नर्सिंग होम ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि अत्यधिक डंक, एनेफिलैक्टिक शॉक और तेज सूजन ने मिलकर उनकी जान ले ली।