Bihar Politics:चुनाव से पहले सीएम नीतीश को बड़ा झटका, अब इस नेता ने छोड़ा जदयू का साथ , लगाया ये बड़ा आरोप

Bihar Politics: बिहार की सियासत में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला.जदयू के पूर्व एमएलसी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया....

Ex MLC Vinod singh
चुनाव से पहले सीएम नीतीश को बड़ा झटका- फोटो : reporter

Bihar Politics: बिहार की सियासत में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब जदयू के पूर्व एमएलसी विनोद कुमार सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस ज्वाइन करते ही उन्होंने नीतीश कुमार और जदयू पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि "अब पार्टी कुछ गिने-चुने लोगों की जेब में है, बाकी कार्यकर्ताओं की कोई अहमियत नहीं रह गई।"

विनोद सिंह ने आरोप लगाया कि "बिहार में अब नीतीश बाबू का नहीं, RSS और रिटायर्ड अफसरों का शासन चल रहा है। कुछ रिटायर्ड अधिकारियों की लॉबी सरकार चला रही है और लूट की खुली छूट दी गई है। नीतीश कुमार खुद यह भी नहीं जानते कि इस वक्त बिहार के राज्यपाल कौन हैं।"

जदयू पर और तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी अब चार मंत्रियों और दो अधिकारियों के इशारे पर चल रही है। लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है और जदयू अपने मूल विचारों से पूरी तरह भटक गई है।

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने जदयू में मचे घमासान को "भगदड़" करार देते हुए कहा कि बिहार में गुंडा राज और प्रशासनिक फेल्योर से परेशान होकर अब नेता कांग्रेस का रुख कर रहे हैं। उन्होंने सदन में हुए घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा, "जब हमने लॉ एंड ऑर्डर और बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर जवाब मांगा, तो सरकार ने अपराधों को मौसम पर थोप दिया – यह हास्यास्पद है।"

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार वोटरों को वोट देने से वंचित करने की साजिश कर रही है और इस पर सवाल पूछने पर उसे चुनाव आयोग का मामला बताकर टाल दिया गया।

राजेश राम ने स्पष्ट किया कि INDIA गठबंधन कल से सरकार को सदन में घेरेगा और गुंडा राज और SIR मुद्दे पर सरकार को अंदर नहीं घुसने देगा। कल सदन में टकराव तय है।

रिपोर्ट- रंजीत कुमार