बिहार विधानमंडल में आज सियासी हलचल चरम पर, राज्यपाल का अभिभाषण, उपाध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन और बजट पेशगी
Bihar Assembly Session 2025:बिहार विधानसभाा सत्र का आज तीसरा दिन है।आज का दिन इसलिए भी अहम है क्योंकि विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ..
Bihar Assembly Session 2025: बिहार विधानसभा सत्र के तीसरे दिन विधानमंडल परिसर में सियासी गतिविधियाँ नई रफ़्तार पकड़ चुकी हैं। कुछ ही देर में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। विधानसभा के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित इस संयुक्त सत्र में विधान सभा और विधान परिषद दोनों सदनों के सदस्य एक साथ मौजूद रहेंगे। राज्यपाल का अभिभाषण न केवल सरकार की प्राथमिकताओं का रोडमैप पेश करेगा, बल्कि आगामी वर्ष में प्रशासनिक और विकासात्मक लक्ष्यों की दिशा भी तय करेगा।
आज का दिन इसलिए भी अहम है क्योंकि विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जेडीयू के वरिष्ठ नेता और प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने मंगलवार को उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। विपक्ष की ओर से किसी उम्मीदवार द्वारा नामांकन न भरे जाने के चलते उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। इससे सत्ता पक्ष की रणनीतिक पकड़ और विपक्ष की मौन सहमति दोनों का संकेत मिलता है। नियम अनुसार यह चुनाव चार दिसंबर को संपन्न होगा, और इसके साथ ही सदन की कार्यप्रणाली में एक स्थिर नेतृत्व स्थापित हो जाएगा।
राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश करेगी। इस बजट को सरकार की उन योजनाओं का ‘एक्सलेरेटर’ माना जा रहा है जिन्हें नए वित्तीय वर्ष में गति देनी है। कई लंबित परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराने और नयी योजनाओं का रास्ता साफ़ करने के लिए इस अनुपूरक बजट की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। सरकार चाहती है कि इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे क्षेत्रों में ठोस प्रगति दिखे, और इसके लिए आर्थिक मोर्चे पर अतिरिक्त प्रावधान ज़रूरी हैं।