Bihar Teacher Transfer: आधी रात को एक्शन में ACS एस. सिद्धार्थ, बिहार के 11,801 शिक्षकों का तबादला, देखिए लिस्ट

Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग ने हजारों शिक्षिकाओं का तबादला किया है। एसीएस एस सिद्धार्थ ने आधी रात को 11801 शिक्षिकाओं का तबादला किया है।

शिक्षक
शिक्षिकाओं का तबादला - फोटो : social media

Bihar Teacher Transfer: बिहार के शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया जारी है। इस कड़ी में आधी रात को एसीएस एस सिद्धार्थ एक्शन में दिखे। एसीएस सिद्धार्थ ने आधी रात को राज्य के 11,801 महिला शिक्षिकाओं का तबादला किया है। देर रात ई शिक्षा कोष पर इसकी जानकारी दी गई है। वहीं आज शिक्षकों के योगदान का आदेश जारी हो सकता है। TRE-1 और TRE-2 में सफल महिला शिक्षिकाओं का तबादला किया गया है।

आधी रात को शिक्षकों का तबादला 

जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग ने सोमवार देर रात बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) वन और टू के तहत चयनित 11,801 महिला शिक्षकों का तबादला कर दिया। तबादले की जानकारी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर साझा की गई है और शिक्षकों से जुड़े विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सूचना प्रसारित की जा रही है।

11,801 महिला शिक्षिकाओं का तबादला

हालांकि, पोर्टल पर तबादले की विस्तृत सूची फिलहाल अपलोड नहीं की गई है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षकों को योगदान देने की अंतिम तिथि और संबंधित दिशा-निर्देश आज यानी मंगलवार को जारी किए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने हाल ही में स्पष्ट किया था कि इस बार तबादला सूची सार्वजनिक नहीं की जाएगी। शिक्षकों को तबादले की जानकारी केवल पोर्टल और उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से दी जाएगी।

दूरी के आधार पर किया गया तबादला 

बताया गया है कि यह आंतरिक और अंतर-जिला स्तर पर किया गया तबादला है। जो मुख्य रूप से दूरी के आधार पर किया गया है। संबंधित जिले में योगदान देने के बाद शिक्षकों की वरीयता को नए सिरे से निर्धारित किया जाएगा। शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आज ही योगदान से संबंधित आधिकारिक आदेश जारी किया जा सकता है। गौरतलब हो कि, बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति के तहत 11,801 शिक्षकों का अंतर जिला तबादला हुआ है। इसमें पहले चरण में TRE-1 से 5630 और TRE-2 से 6167 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया। 4 शिक्षकों का आवेदन निष्क्रिय किया गया है। कुल मिलाकर 11802 शिक्षकों का तबादला हुआ है।