Bihar Free Electricity: अब किराएदार भी उठा सकेंगे 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ, विभाग ने जारी किया निर्देश, बस करना होगा यह काम

Bihar Free Electricity: बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ किराएदार भी उठा सकेंगे। इसके लिए विभाग ने निर्देश जारी किया है। आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा।

125 यूनिट फ्री बिजली
125 यूनिट फ्री बिजली - फोटो : social media

Bihar Free Electricity: बिहार की नीतीश सरकार ने प्रदेशवासियों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सौगात दी है। इसको लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए जा रही हैं। इसी बीच सबके मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या इसका लाभ किराएदारों को भी मिलेगा। यानि अगर कोई किराए पर रह रहे हैं और वो 125 यूनिट तक या उससे कम बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं तो क्या उन्हें पैसा देने होगा या फिर वो भी मुफ्त बिजली का लाभ ले सकेंगे। इसको लेकर विभाग ने स्पष्ट किया है। आइए जानते हैं किराएदार इसका लाभ कैसे ले सकेंगे।  

किराएदारों को ऐसे मिलेगा लाभ 

जानकारी अनुसार राज्य में 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ अब सिर्फ मकान मालिकों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि किराएदार भी इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे। इसके लिए किराएदारों को अपने मकान मालिक के साथ एक एग्रीमेंट करना होगा। उस एग्रीमेंट की कॉपी के आधार पर बिजली विभाग उन्हें नया कनेक्शन जारी करेगा और किराएदार का अलग मीटर लगेगा। इसके बाद वह भी योजना के तहत 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकेगा। पटना में इस योजना को लेकर किराएदारों में खासा उत्साह है। कई किराएदार योजना से जुड़ी जानकारी के लिए बिजली कार्यालयों का रुख कर रहे हैं। लोगों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए बिजली कंपनी ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिससे पात्र लाभार्थियों को सही मार्गदर्शन मिल सके।

घरेलू उपभोक्ताओं को ही मिलेगा लाभ

बिजली कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह योजना केवल घरेलू उपयोग के लिए है और ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को ही इसका लाभ मिलेगा। योजना को लेकर राज्यभर में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से कैंप लगाए जा रहे हैं। जिनमें उपभोक्ताओं की शंकाओं का समाधान किया जा रहा है। साथ ही बिजली बिल, आपूर्ति और साइबर ठगी से बचाव जैसे विषयों पर भी जागरूकता फैलाई जा रही है।

जीएम (राजस्व) ने दिए निर्देश

बिजली कंपनी के जीएम (राजस्व) अरविंद कुमार ने प्रचार-प्रसार को प्रभावी बनाने के लिए सभी अंचलों के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में जागरूकता अभियान तेज किया जाए और ज्यादा से ज्यादा पात्र उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिलाया जाए।

शहर से गांव तक चल रहा है जागरूकता अभियान

पटना जिले में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बिजली कंपनी द्वारा कैंप और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। पेसू (पूर्वी) क्षेत्र में शुक्रवार को 29 स्थानों पर कैंप लगाए गए, जबकि शनिवार को पेसू (पश्चिमी) क्षेत्र में कैंप आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीण इलाकों में भी व्यापक स्तर पर प्रचार किया गया। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बिहटा के अंतर्गत पालीगंज, दुल्हिनबाजार और बिक्रम, मसौढ़ी प्रमंडल के मानिकधाम और पुनपुन, तथा फतुहा प्रमंडल के महारानीस्थान और फतुहा बाजार में नुक्कड़ नाटकों और कैंपों के जरिए लोगों को योजना की जानकारी दी गई।