Bihar IPS Transfer: बिहार के 2 बड़े आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। राजीव रंजन और विशाल शर्मा का तबादला हुआ है। दरअसल, बिहार में आईपीएस अधिकारियों का रविवार को तबादला हुआ है। बिहार सरकर ने एक साथ दो बड़े अधिकारियों का तबादला किया है जो डीएसपी स्तर के हैं। तबादला होने वालों में राजीव रंजन और विशाल शर्मा हैं।
बिहार सरकार द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन जो कि गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा को नई जिम्मेवारी सौंपी है। उन्हें पटना का लॉ एंड ऑर्डर एसपी बनाया गया है। वहीं भारतीय पुलिस सेवा के 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी विशाल शर्मा को अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के पद पर तैनात किया है। वह पहले सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण) के पद पर तैनात थे।