Bihar News : बेंगलुरु में बिहार @2047 विज़न कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन, उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने निवेशकों को दिया न्योता

Bihar News : लेट्स इन्सपायर बिहार की ओर से बेंगलुरु में बिहार @2047 विज़न कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. जिसमें उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने निवेशकों को बिहार आने का न्योता दिया.....पढ़िए आगे

Bihar News : बेंगलुरु में बिहार @2047 विज़न कॉन्क्लेव का हुआ
निवेशकों को न्योता - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बेंगलुरु स्थित ऑक्सफोर्ड कॉलेज के सभागार में #LetsInspire Bihar अभियान के तहत "बिहार @2047 विज़न कॉन्क्लेव (सीज़न-3)" का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में बिहार के उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य भविष्य के विकसित बिहार की रूपरेखा तैयार करना और औद्योगिक जगत के दिग्गजों के साथ राज्य के विकास पर चर्चा करना था। समारोह को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने देश भर से आए प्रतिष्ठित निवेशकों, उद्यमियों और कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों के सामने बिहार की बदलती तस्वीर पेश की। उन्होंने राज्य की निवेश-अनुकूल नीतियों और औद्योगिक प्रोत्साहन योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ. जायसवाल ने जोर देकर कहा कि बिहार अब केवल संभावनाओं का प्रदेश नहीं, बल्कि धरातल पर क्रियान्वयन का राज्य बन चुका है।

मंत्री ने बिहार के सबसे बड़े सामर्थ्य यानी 'कुशल एवं युवा मानव संसाधन' का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में श्रमशक्ति की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि बिहार आज सूचना प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए सबसे तेजी से उभरते हुए राज्यों में शुमार हो रहा है। राज्य सरकार उद्यमियों को हर संभव तकनीकी और प्रशासनिक सहयोग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर डॉ. दिलीप जायसवाल ने उपस्थित सभी कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों और निवेशकों को बिहार की विकास यात्रा में सहभागी बनने के लिए सादर आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में निवेश करना न केवल राज्य के लिए बल्कि निवेशकों के लिए भी एक स्वर्णिम अवसर है। कॉन्क्लेव के दौरान निवेशकों ने भी बिहार के बदलते औद्योगिक परिवेश और आधारभूत संरचना में सुधार को लेकर अपनी गहरी रुचि दिखाई।

अंत में, कॉन्क्लेव के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट रूप से प्रसारित किया गया कि सशक्त औद्योगिक आधार, नवाचार को प्रोत्साहन और निवेश के नए अवसरों के साथ बिहार एक समृद्ध एवं विकसित राज्य बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। 'बिहार @2047' का यह विज़न राज्य को आने वाले वर्षों में देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों की सूची में अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने का संकल्प है।

नरोत्तम की रिपोर्ट