Bihar Teacher News - बिहार के इस बीईओ ने शिक्षकों पर कसा शिकंजा, कह दिया - हाजिरी बनाने के बाद मोबाइल जमा करो

Bihar Teacher News - स्कूल में शिक्षकों के द्वारा मोबाइल पर बिजी रहने को लेकर बीईओ ने सख्त कदम उठाया है। बीईओ ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर कहा है कि हाजिरी बनाने के बाद सभी शिक्षकों का फोन प्राचार्य कार्यालय में जमा कराया जाए।

Bihar Teacher News
आदेश की जानकारी देते बीईओ- फोटो : रविशंकर कुमार

Patna/Badh -बाढ़ अनुमंडल के प्रखंड  शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों पर शिकंजा कसते हुए स्कूल अवधि के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाने का आदेश जारी किया है। बीईओ ने अपने आदेश में कहा है कि स्कूल पहुंचने के बाद अटेंडेंस बनाते ही शिक्षकों को अपना फोन स्कूल के प्राचार्य के पास जमा करना होगा।  बीएओ के इस आदेश के बाद प्रखंड के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के टीचरों में हड़कंप मच गया है।

बाढ़ प्रखंड के बीईओ ने पत्र जारी कर शिक्षकों को चेताया है कि स्कूल पहुंचने के बाद हाजरी बनाते ही मोबाइल प्रधानाचार्य के पास रख देंगे। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बराबर देखने को मिलता है कि शिक्षक हमेशा मोबाइल से बात करते हुए नजर आते है। जिसमें विधालय के बच्चों पर ध्यान कम और मोबाइल पर ज्यादा आकर्षित करते हैं जिससे बच्चे पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। 

ऐसे में शिक्षक विद्याल पहुंचते ही 10 मिनट में अटेंडेंस बनाकर प्रधानाध्यापक कक्ष में जमा कर देने का आदेश दिया गया है। अगर अगली बार से विधालय में पढ़ाई के समय मोबाइल प्रयोग करते पकड़े जाने पर अनुशांशिक कार्रवाई और वेतन कटौती तक की जाएगी। प्रखंड शिक्षा अधिकारी के पत्र से शिक्षकों में खलबली मची है।  

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट                                                                           

Editor's Picks