Bihar Bank Closed: बिहार में कल से लगातार 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम, अब इस दिन खुलेंगे

Bihar Bank Closed: बिहार में कल यानी 24 जनवरी से बिहार में बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक से जुड़ी सभी कामों को आप आज ही निपटा लें। बैंक अब 27 जनवरी को खुलेंगे।

बैंक
4 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक - फोटो : social media

Bihar Bank Closed: बिहार में अगले 4 दिनों के लिए बैंक में ताले लटके रहेंगे। ग्राहकों के लिए बैंक की ओर से अहम जानकारी साझा की गई है। राज्य में 24 जनवरी से 27 जनवरी तक लगातार 4 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। निजी और सरकारी दोनों ही बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे अपने जरूरी काम शुक्रवार तक ही निपटा लें।

24 जनवरी से बंद रहेंगे बैंक 

जानकारी के अनुसार, 24 जनवरी को शनिवार और 25 जनवरी को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी बैंकों में राष्ट्रीय अवकाश रहेगा। वहीं 27 जनवरी को बैंककर्मियों की देशव्यापी हड़ताल के चलते मंगलवार को भी बैंक नहीं खुलेंगे।

27 जनवरी से हड़ताल का ऐलान 

दरअसल, बैंक कर्मचारियों के विभिन्न यूनियनों ने 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। यूनियनों की ओर से पांच दिवसीय कार्य सप्ताह सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। हड़ताल के कारण सभी बैंक शाखाओं में कामकाज पूरी तरह ठप रहने की संभावना है। इसमें सरकारी के साथ-साथ निजी बैंकों के कर्मचारी भी शामिल रहेंगे।

आम लोगों को उठानी पड़ सकती है परेशानी 

बिहार में इस हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल सकता है, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बैंक कर्मचारी लंबे समय से सप्ताह में पांच कार्य दिवस लागू करने की मांग कर रहे हैं। हाल के दिनों में इस मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। इससे पहले पटना, मोतिहारी समेत कई अन्य शहरों में भी बैंक कर्मचारियों ने अभियान चलाकर 27 जनवरी की हड़ताल के लिए जनता से समर्थन मांगा था।