Bihar Politics: नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर, एनडीए सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति पर जोर, दिल्ली में निजी मुलाकातें और राजनीतिक चर्चा तेज

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निजी दौरे पर दिल्ली पहुंचे। एनडीए सीट बंटवारे और उपराष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की चर्चा। भाजपा-जेडीयू गठबंधन 225 सीट जीतने के लक्ष्य के साथ चुनावी तैयारी में जुटा।

Bihar Politics
बिहार विधानसभा चुनाव 2025- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार मंगलवार की शाम दो दिन के निजी दौरे पर दिल्ली पहुंचे। उनके साथ जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह तथा कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार दिल्ली में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर सकते हैं। जेडीयू पहले ही राधाकृष्णन को समर्थन देने की घोषणा कर चुकी है।

पटना में धर्मेंद्र प्रधान से हुई मुलाकात

दिल्ली रवाना होने से पहले नीतीश कुमार ने पटना स्थित सीएम आवास पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की।बैठक में एनडीए सीट बंटवारे और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई बैठक के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने भाजपा युवा मोर्चा बिहार यूथ कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया और कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर बिहार को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं।”

एनडीए की सीट बंटवारे की कवायद

सूत्रों का कहना है कि एनडीए घटक दलों के बीच सितंबर के पहले-दूसरे सप्ताह तक सीट बंटवारे पर सहमति बनाने की कोशिश जारी है।लक्ष्य है कि गठबंधन चुनाव से पहले ही स्पष्ट रूप से सीटों का बंटवारा घोषित करे ताकि कार्यकर्ताओं और नेताओं में कोई असमंजस न रहे।

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में एनडीए

बिहार में अक्टूबर-नवंबर 2025 में विधानसभा चुनाव संभावित हैं। जेडीयू एनडीए में रहकर भाजपा और अन्य सहयोगी दलों के साथ चुनाव लड़ेगी।नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने 225 से अधिक सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है। इसके लिए गठबंधन के सभी दल जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत करने और प्रचार अभियान तेज करने में जुटे हैं।