Patna Crime: चुनाव के बाद बिहार में फिर गूंजी गोलियां की आवाज! पटना सिटी में फायरिंग, तीन लोग घायल

Patna Crime: बिहार में चुनाव खत्म होने के बाद अपराध का ग्राफ फिर से बढ़ता दिख रहा है। पटना सिटी गोलीकांड की वजह से राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Patna Crime
पटना सिटी में गोलियों की तड़तड़ाहट- फोटो : news4nation

Patna Crime: बिहार में चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर से गोलियों की आवाज सुनने को मिलने लगी है। इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के पटना सिटी से निकलकर सामने आई है। जहां एक गांव में ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें तीन शख्स को गोली लगी है। इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के ज्ञान चक गांव का है जहां पर गोलीबारी की घटना हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है,  जहां पर उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को कई खोखे भी बरामद हुई है। 15 राउंड के आस पास गोली फायर की गई है। फिलहाल घटना का क्या कारण है अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में लगी हुई है।गोली लगने बाले में एक जीवनचक की रहने वाली महिला भी बताई जा रही है जिसके गले से गोली छूते हुए निकल गयी है जिनका इलाज आस पास के मेडिकल दुकान में कराई गई है।

 पटना से रजनीश की रिपोर्ट