Bihar Election 2025: मतदान से पहले बीजेपी का नया नारा, '25 से 30, हमारे दो भाई, नरेंद्र और नीतीश', '14 नवंबर को हो जाएगा राजद का अंत'
Bihar Election 2025: मतदान से पहले बिहार की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। चुनावी घोषणा के तुरंत बाद बीजेपी ने नया नारा जारी किया है। साथ ही बीजेपी ने दावा किया है कि 14 नवंबर को राजद खत्म हो जाएगा।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होगा है। 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा वहीं 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सभी पार्टियां एक्टिव हो गई है। अपनी जीत और दूसरे पक्ष की हार के दावे किए जा रहे हैं। एक ओर जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 14 नवंबर को एनडीए सरकार की विदाई का दिन बता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर एनडीए का दावा है कि 14 नवंबर को राजद का अंत हो जाएगा। एनडीए और महागठबंधन के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं। इसी बीच एनडीए ने मतदान से पहले नया नारा जारी कर दिया है। नारा के जरिए एनडीए ने दावा किया है कि एक बार फिर सीएम नीतीश ही मुख्यमंत्री होंगे और बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी।
भाजपा का नया नारा
भाजपा ने मतदान से पहले सोशल मीडिया पर नया नारा दिया है कि, '25 से 30, हमारे दो भाई -नरेंद्र और नीतीश', जिसका मतलब है कि 2025 से 2030 तक नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। पार्टी ने अपने आधिकारिक पेजों पर कई प्रचार नारे भी साझा किए हैं जैसे 'बिहार में जारी रहेगी विकास की तेज रफ्तार, 14 नवंबर को फिर एक बार एनडीए सरकार'। 'विकास की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए 6 और 11 नवंबर को कमल का बटन दबाएँ और NDA को जिताएँ'।
जनता का विश्वास फिर से एनडीए सरकार
बीजेपी ने ऐसे और भी कई नारे दिए हैं जैसे "जनता का विश्वास, फिर से NDA सरकार! बस 38 दिन का है इंतज़ार, थमेगी नहीं विकास की रफ्तार"। "बिहार की जनता का मूड, मन-मिजाज सिर्फ एनडीए के साथ, 160 से अधिक सीटों पर जीतकर 14 नवंबर को फिर आ रही प्रचंड बहुमत की सरकार!" यह नया प्रचार अभियान विपक्ष के उस दावे का जवाब माना जा रहा है जिसमें कहा जा रहा था कि चुनाव के बाद भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।
14 नवंबर को राजद का अंत !
साथ ही बीजेपी ने ट्विट कर कहा है कि, 14 नवंबर को राजद का अंत और सुशासन की ऐतिहासिक जीत तय है। इसके साथ बीजेपी ने एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें लालटेन को टूटते हुए दिखाया गया है और लालटेन जिस पत्थर से टकरा कर टूट रहा उसपर बिहार की जनता लिखा है तारीख 14 नवंबर 2025 तय की गई है। बीजेपी का दावा है कि 14 नवंबर को एक बार फिर राजद को करारी हाल मिलेगी। बीजेपी ने साथ ही एक # की भी शुरुआत की है जो #14thNovNDAsarkar है।
14 नवंबर को बदल जाएगी सरकार
दूसरी ओर राजद का दावा है कि 14 नवंबर को एनडीए का अंत हो जाएगा। एनडीए की सरकार दोबारा सत्ता में नहीं आएगी। लालू यादव ने सुबह सुबह ट्विट कर लिखा कि, छह और ग्यारह एनडीए नौ दो ग्यारह। वहीं तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 𝟏𝟒 नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟓 इस तारीख को हम सभी को याद कर लेना है। इतिहास के पन्नों को भविष्य में जब भी पलटा जाएगा तो ये तारीख बिहार के सुनहरे भविष्य, परिवर्तन, विकास और बुलंदी की शुरुआत बनकर हमेशा स्वर्ण अक्षरों में दिखेगी।