Bihar Four Lane: गायघाट से दीदारगंज जाना होगा आसान, 101 करोड़ की लागत से बनने लगी फोरलेन सड़क, लोगों को जाम से मिलेगी निजात
Bihar Four Lane: राजधानी पटना में फोरलेन सड़क का निर्माण शुरु हो गया है। 101 करोड़ की लागत से फोरलेन सड़क बनाया जा रहा है। सड़क के निर्माण होने से गायघाट और दीदारगंज के बीच जाना आसान हो जाएगा।
Bihar Four Lane : राजधानी पटना के विकास को गति देने वाली बहुप्रतीक्षित गायघाट से दीदारगंज तक गंगा किनारे फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। करीब 101 करोड़ रुपये की लागत से बन रही यह सड़क जेपी गंगा पथ के समानांतर तैयार की जा रही है, जो वर्षों से जाम की मार झेल रहे अशोक राजपथ का मजबूत विकल्प सिद्ध होगी।
7.80 किमी लंबी व 21 मीटर चौड़ी सड़क
यह फोरलेन सड़क लगभग 7.80 किलोमीटर लंबी और 21 मीटर चौड़ी होगी। परियोजना के तहत आसपास के सभी मोहल्लों की संपर्क सड़कें इस मुख्य रास्ते से जोड़ दी जाएंगी। जिससे आवागमन बेहद सुगम हो जाएगा। पटना सिटी के भीतर अस्पताल, मंडियों और व्यापारिक इलाकों तक पहुंच पहले से कहीं अधिक आसान होगी। भद्रघाट के पास निर्माण कार्य में जुटे कर्मियों ने बताया कि खाजेकलां से केशव राय घाट तक चौड़ीकरण शुरू हो चुका है। स्थायी और अस्थायी दोनों तरह के अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं, जिससे काम में कोई रुकावट नहीं है।
दमराही घाट से दीदारगंज तक बनेगी 3 किमी नई सड़क
गायघाट से कंगन घाट होते हुए दमराही घाट तक पहले से मौजूद दो लेन सड़क का विस्तार किया जाएगा, जबकि दमराही घाट से दीदारगंज तक करीब 3 किलोमीटर पूरी तरह नई फोरलेन सड़क बनेगी। परियोजना में सड़क के दोनों ओर फुटपाथ, आधुनिक स्ट्रीट लाइटिंग, और निर्धारित स्थानों पर ग्रीन बेल्ट विकसित करने की योजना है। जिससे सड़क को सुंदर, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल बनाया जा सके।
पटना सिटी को मिलेगा बड़ा लाभ
अशोक राजपथ और जेपी गंगा पथ के बाद यह पटना सिटी की तीसरी बड़ी चौड़ी सड़क होगी। इसके विकसित होने से मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचना आसान होगा। व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी और स्थानीय इलाकों के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। यह नई फोरलेन सड़क पटना सिटी के यातायात तंत्र में बड़ा परिवर्तन लाने वाली साबित हो सकती है।