Bihar Sarkari Naukri: बिहार में हजारों पदों पर बहाली रुकी ! सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को लगा बड़ा झटका

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे और बंपर बहाली की इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। चुनावी घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है जिसके कारण अब सरकारी बहाली पर रोक लग गई...

सरकारी नौकरी
हजारों पद पर बहाली रुकी !- फोटो : social media

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 121 सीटों पर  6 नवंबर को वोटिंग होगी तो वहीं दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। चुनावी घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। जिससे राज्य में सरकारी भर्तियां, परीक्षाओं और सरकारी घोषणाओं पर भी ब्रेक लग गया है। 14 नवंबर को मतगणना होगी और 16 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। जिसके बाद एक बार फिर नए सिरे बहाली शुरु होगी। 

सरकारी भर्तियों पर लगी रोक 

दरअसल, आचार संहिता लागू होते ही बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC),बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC और बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) जैसी संस्थाओं से नई भर्तियों पर रोक लग गई है। अनुमान है कि इससे करीब 70 हजार पदों की नियुक्तियां प्रभावित होंगी। हालांकि पहले से चल रही परीक्षाएं और चयन प्रक्रियाएं जारी रहेंगी, लेकिन उनके फाइनल रिजल्ट और नियुक्ति पत्र (अपॉइंटमेंट) चुनाव खत्म होने तक नहीं जारी किए जाएंगे।

शिक्षक भर्ती पर सबसे बड़ा असर

सबसे अधिक असर BPSC की TRE-4 शिक्षक भर्ती पर पड़ा है। इस भर्ती के तहत करीब 27 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी, लेकिन अब विज्ञापन चुनाव के बाद ही जारी होगा। शिक्षा विभाग ने संकेत दिया है कि चुनाव खत्म होने के बाद ही नई तिथि घोषित की जाएगी। बिहार के सरकारी स्कूलों में पहले से ही लगभग 60 हजार पद खाली हैं, जिससे अभ्यर्थियों में नाराज़गी है।

BSSC और BTSC की भर्तियां भी प्रभावित

BSSC ने हाल ही में 4654 पदों जिनमें क्लर्क, असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर शामिल हैं  के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। आवेदन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है, लेकिन अब प्रक्रिया के अगले चरण जैसे परीक्षा और रिजल्ट चुनाव के बाद ही हो सकेंगे। इससे पहले से लंबित इंटर लेवल की 23,175 पदों की भर्ती पर भी असर पड़ने की संभावना है। वहीं, BTSC की ओर से घोषित जूनियर इंजीनियर (2747 पद) सहित 4654 पदों की भर्ती भी चुनावी कोड ऑफ कंडक्ट की वजह से फिलहाल रोक दी गई है। ये भर्तियां बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से जुड़ी थीं और अब चुनाव बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

युवाओं पर असर और सियासी बयानबाज़ी शुरू

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह झटका है, क्योंकि आचार संहिता के कारण नई वैकेंसी का इंतजार अब नवंबर मध्य तक लंबा हो गया है। राजनीतिक दलों ने इसे चुनावी मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। विपक्ष सरकार पर 'नौकरी रोकने' का आरोप लगा रहा है, जबकि सत्ता पक्ष का कहना है कि 'प्रक्रिया जारी रहेगी और चुनाव के बाद तेजी से भर्तियां होंगी।' फिलहाल, बिहार के लाखों अभ्यर्थियों को चुनाव खत्म होने तक इंतजार करना होगा, क्योंकि आचार संहिता हटने के बाद ही राज्य की भर्ती प्रक्रिया फिर से रफ्तार पकड़ पाएगी।