राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक में खराबी पर सरकार सख्त, अधिकारियों से 24 घंटे में मागी रिपोर्ट, दोषी पर कार्रवाई तय

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान अचानक माइक सिस्टम में व्यवधान उत्पन्न पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने घटना के तुरंत बाद प्रभारी सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक आपात समीक्षा बैठक की

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक में खराबी पर सरकार सख्त, अ

patna - विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार ने प्रभारी सचिव (बिहार विधानसभा) को स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस व्यवधान के लिए जो भी व्यक्ति या विभाग दोषी है, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सदन की गरिमा का प्रश्न है और व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी स्वीकार्य नहीं होगी।

भवन निर्माण विभाग के पैनल में मिली खामी

प्रारंभिक जांच (प्रथम दृष्टया) में यह बात सामने आई है कि यह गड़बड़ी भवन निर्माण विभाग द्वारा लगाए गए 'ऑडियो पैनल' में तकनीकी खराबी के कारण हुई। इसी पैनल में आई समस्या के चलते राज्यपाल के संबोधन के दौरान आवाज में रुकावट आई थी।

24 घंटे का अल्टीमेटम और कल बड़ी बैठक

मामले की गंभीरता को देखते हुए माननीय अध्यक्ष ने कल (बुधवार) दोपहर 03:00 बजे भवन निर्माण विभाग के सचिव और संबंधित पदाधिकारियों को तलब किया है। 

उन्होंने विधानसभा के प्रभारी सचिव को निर्देश दिया है कि वे भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखकर 24 घंटे के भीतर मामले की जांच करने और जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहें। कल होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

Report - narrottam  kumar