Patna news - पटना में डा.सुरभि की हत्या से आईएमए ने झाड़ा पल्ला, कहा – ऐसे झोलाझाप का साथ दिया तो आपके साथ भी...
Patna news - पटना में एशिया हॉस्पीटल की संचालिका सुरभि राज की हत्या के मामले से IMA ने खुद को अलग कर लिया है। आईएमए ने साफ कर दिया है कि ऐसे झोलाझाप डॉक्टर की हत्या पर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा।

PATNA - पटना में एशिया हॉस्पीटल की संचालिका तथाकथित महिला डॉक्टर सुरभि राज की हत्या के मामले में आईएमए ने खुद को अलग कर लिया है। आईएमए ने डा. सुरभि की हत्या को लेकर किसी तरह के आंदोलन या बयान जारी करने से मना कर दिया है। साथ ही चेतावनी जारी किया है कि ऐसे झोलाछाप डॉक्टर (क्वैक) से किसी प्रकार का पेशेवर संबंध नहीं रखें
आईएमए के पूर्व अध्यक्ष और बिहार शाखा के मुख्य संरक्षक डॉक्टर सहजानंद सिंह ने कहा कि सुरभि राज और उनके पति राकेश रोशन झोलाझाप डॉक्टर हैं। आईएमए उनके लिए आवाज नहीं उठाएगा क्योंकि मेडिकल के पेशे से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
दी चेतावनी – कुछ हुआ तो आईएमए नहीं करेगा सपोर्ट
डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा है- “हम अपने डॉक्टरों से अपील करते हैं कि वो क्वैक से संबंध ना रखें। अगर डॉक्टर ऐसा करते हैं और कल को कुछ ऐसा-वैसा हुआ तो आईएमए उनका साथ नहीं देगा।
आईएमए ने की झोलाछाप डॉक्टरों की जांच की मांग
आईएमए के बिहार अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार यादव ने भी सुरभि राज हत्याकांड से संगठन को दूर रखा है। हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा है कि सरकार को इस तरह का अस्पताल चलाने वालों के कामकाज की उच्चस्तरीय जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि खास तौर पर जो लोग डॉक्टर नहीं हैं लेकिन अस्पताल चला रहे हैं, उनके हॉस्पिटल की तय मानकों के आधार पड़ताल होनी चाहिए और देखना चाहिए कि वो स्टैंडर्ड मेडिकल मानक पूरा करते हैं या नहीं।
झोलाझाप डॉक्टरों को लेकर आईएमए निकालेगी तरकीब
आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि जहां हत्या हुई है उस अस्पताल को कोई डॉक्टर नहीं चला रहा था। अजय कुमार ने साथी डॉक्टरों से अपील की है कि झोलाछाप डॉक्टरों और उनके अस्पताल या क्लिनिक से दूर रहें। उन्होंने कहा कि आईएमए कोई तरीका निकालेगा जिससे उसके सदस्य डॉक्टर झोलाछाप लोगों के चक्कर में ना फंसें। उन्होंने कहा कि शनिवार को जो हत्या हुई वो एक आपराधिक वारदात है जिसमें मृतक डॉक्टर नहीं थी इसलिए आईएमए इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा।
बता दें कि शनिवार को पटना में एक निजी अस्पताल की निदेशक सुरभि राज को अपराधियों ने उनके ही अस्पताल के चैंबर में गोलियों से भून दिया था। अब तक पुलिस को हत्या के इस केस में कोई सुराग नहीं मिला है।