Bihar News: बिहार में CISF की तर्ज पर बनेगी BISF, सीएम नीतीश के मंत्री का ऐलान, अब उद्योगपतियों को मिलेगी सुरक्षा

Bihar News: बिहार में सीआईएसएफ की तर्ज पर बीआईएसएफ का गठन किया जाएगा। इसको लेकर सीएम नीतीश के मंत्री दिलीप जायसवाल ने घोषणा की है। साथ ही कहा कि इसके लिए राज्य सरकार को जल्द प्रस्ताव भेजा जाएगा।

Bihar Industrial Security Force
CISF के तर्ज पर बनेगी BISF- फोटो : social media

Bihar News: बिहार में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार एक बड़ी पहल करने जा रही है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर राज्य में ‘बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल (BISF)’ का गठन किया जाएगा। इसकी जानकारी उद्योग मंत्री एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार को दी।

BISF का प्रस्ताव 

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित विभिन्न संयुक्त मोर्चा बैठकों के बाद मीडिया से बातचीत में उद्योग मंत्री ने बताया कि राज्य में निवेशकों के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों, बड़े प्रतिष्ठानों और निवेशकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए BISF के गठन का प्रस्ताव जल्द ही राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

सुरक्षा के लिए अलग फोर्स क्यों?

जायसवाल ने कहा कि निवेशकों को निर्भीक और सुरक्षित माहौल प्रदान करना जरूरी है, ताकि वे न केवल बिहार में उद्योग स्थापित करें, बल्कि बड़े पैमाने पर निवेश को लेकर भी आगे आएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नई सुरक्षा बल की तैनाती से औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सकेगी।

मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं का जिक्र

उद्योग मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हुई समीक्षा बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार की दो प्रमुख प्राथमिकताएं तय की गई क़ानून का राज और युवाओं को रोजगार। इन्हीं लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए उद्योग विभाग को स्पष्ट रोडमैप और टाइम-बाउंड कार्रवाई के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा

BISF के गठन से बिहार में उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमियों का विश्वास मजबूत होगा। मंत्री जायसवाल ने कहा कि सुरक्षा से जुड़ी अनिश्चितताओं को दूर कर सरकार राज्य को उद्योगों के लिए अधिक अनुकूल और सुरक्षित गंतव्य बनाना चाहती है। इस कदम को राज्य की औद्योगिक विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट