Bihar Land Survey: राजस्व कर्मचारियों की चार मार्च से चल रही हड़ताल पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने संज्ञान लेकर विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को कर्मचारियों के हित में तत्काल फैसला लेकर कार्रवाई करने का निदेश दिया है। ज्ञात हो कि बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने 11 मार्च को मंत्री सरावगी से उनके विभागीय कार्यालय में मिलकर अपनी 17 सूत्री मांगें सौंपी थीं। इसपर मंत्री ने जायज मांगों को पूरा करने का भरोसा जताया था।
इसके तत्काल बाद एसीएस दीपक कुमार सिंह के निर्देश पर विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह द्वारा इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र में कहा गया है कि राजस्व कर्मचारियों के 17 सूत्री लंबित मांगों हेतु प्राप्त ज्ञापन के संदर्भ में जिन बिन्दुओं पर विभाग स्तर से कार्रवाई किया जाना अपेक्षित है, उनपर शीघ्र विचारोपरान्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ हीं जिन बिन्दुओं पर वित्तीय मामलों के लिए वित्त विभाग या अन्य विभाग की सहमति या परामर्श की अपेक्षा होगी। उनपर तत्संबंधी विभागों से सहमति प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। 17 सूत्री लंबित माँगों हेतु किए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना को समाप्त कर अपने पदस्थापन कार्यालय में कार्यों का निष्पादन तत्काल प्रारंभ किया जाए।