Bihar Tejashwi Yadav: EPIC विवाद में फंसे तेजस्वी यादव! निर्वाचन आयोग ने वोटर ID को लेकर कर दी बड़ी मांग, जानें क्या करेंगे विपक्ष के नेता
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव EPIC नंबर विवाद में फंसते जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने उनसे 8 अगस्त 2025 तक वोटर ID जमा करने को कहा है। जानिए पूरा मामला।

Bihar Tejashwi Yadav: बिहार की राजनीति में एक नया विवाद तूल पकड़ रहा है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर दो EPIC नंबर रखने का आरोप लगा है। निर्वाचन आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उनसे उनका वोटर ID (EPIC कार्ड) जांच के लिए दोबारा जमा करने का निर्देश दिया है।
पहले भी आयोग ने तेजस्वी यादव से उनका EPIC नंबर साझा करने की मांग की थी, लेकिन उन्होंने अब तक किसी भी प्रकार का जवाब नहीं दिया। इसके बाद 7 अगस्त 2025 को आयोग ने एक बार फिर पत्र जारी कर, 8 अगस्त तक दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की समयसीमा दी है।
पटना डीएम का बयान और जांच का नया मोड़
इस पूरे विवाद के बीच पटना के जिलाधिकारी त्यागराज एस.एम. ने स्पष्ट रूप से कहा है कि तेजस्वी यादव के 2020 के विधानसभा चुनावी हलफनामे में जो EPIC नंबर दिया गया था, वही अभी भी मतदाता सूची में मौजूद है। लेकिन यदि तेजस्वी यादव के पास कोई अन्य EPIC कार्ड भी है, तो यह एक अवैधता मानी जाएगी और जांच की जाएगी।इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि यदि दो EPIC कार्ड पाए जाते हैं, तो यह मामला भारतीय जनप्रतिनिधित्व अधिनियम और चुनाव नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आएगा।
#SIR#SpecialIntensiveRevision@SpokespersonECI @ECISVEEP @CEOBihar @yadavtejashwi#Reminder pic.twitter.com/LqnLaZMz6B
— District Administration Patna (@dm_patna) August 6, 2025
थाने में शिकायत और पुलिस की भूमिका
तेजस्वी यादव के खिलाफ यह मामला अब कानूनी प्रक्रिया की ओर बढ़ चुका है। एक स्थानीय नागरिक द्वारा पटना के दीघा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि तेजस्वी के पास दो EPIC कार्ड हैं।पुलिस ने यह शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज दी है और अब इंतजार किया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग क्या निर्देश जारी करता है। यदि आयोग से आदेश आता है, तो पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर सकती है।