अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ बिहार विधान परिषद, मानसून सत्र के पांचवें दिन नीतीश-राबड़ी में जोरदार भिड़ंत

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र का पांचवा दिन फिर से हंगामे की भेंट चढ़ गया. सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.

Bihar Legislative Council
Bihar Legislative Council - फोटो : news4nation

Bihar News: विधान परिषद में शुक्रवार को मानसून सत्र के पांचवे और दिन सदन में भारी हंगामा हुआ. दोपहर 2 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों का सरकार विरोधी हंगामा जारी रहा. इसके बाद अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी. इसके पहले सुबह 11 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष की नेता राबड़ी देवी के बीच खूब बहसबाजी हुई. यहां तक कि नीतीश कुमार के खिलाफ विपक्ष के  हाय-हाय का नारा लगाने पर सीएम नीतीश ने अपनी जगह उठकर राबड़ी देवी और अन्य विपक्षी सदस्यों के काले कपड़े पहनने पर आपत्ति जताई. 


उन्होंने राबड़ी की ओर इशारा करते हुए कहा कि हाय-हाय नहीं ये सब पूरा घाय-घाय है. ऐसा सब पहले पहनते थे. सब अनाप-शनाप पहनकर आते हो. उन्होंने राबड़ी देवी को निशाने पर लेते हुए कहा कि यही बोली होगी तो सब एक जैसा कपड़ा पहनकर आए हैं. वहीं राबड़ी देवी ने भी नीतीश कुमार को कहा कि आप जनता के बीच जाकर जवाब दें.  


विपक्षी के भारी हंगामे के बीच नीतीश कुमार ने विरोधी दल के नेताओं से कहा कि आप लोग यहां अपनी बातें रखें और दूसरों की सुनें. लेकिन यहाँ सब एक जैसा कपड़ा पहनकर सब अनाप-शनाप पहनकर आये हों. स्थिति तनावपूर्ण होता और अराजक होता देख विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.  


इसके पहले बिहार विधानसभा के पांचवे दिन यानी आखिरी दिन सदन की कार्यवाही शुरु होते ही सीएम नीतीश विपक्षी नेताओं पर भड़क गए। सदन में विपक्षी नेताओं का हंगामा जारी है। अध्यक्ष की ओर से बार बार हंगामा को रोकने के लिए कहा गया। लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा जिसके बाद शुरु होते ही सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। वहीं दोपहर 2 बजे से जब कार्यवाही शुरू हुई तो फिर से हंगामा होने लगा जिसके बाद स्पीकर ने सदन को दोपहर 2.30 बजे स्थगित कर दिया. 


दरअसल, सदन का मौहाल मानसून सत्र के पहले दिन से ही गरमाया हुआ है। चौथे दिन तो बात गाली-गलौज से लेकर मारपीट कर पहुंच गई। सदन का माहौल शांत होने के बजाय और अधिक तनावपूर्ण होता दिख रहा है। 'SIR' (Special Investigation Report) और मतदाता पुनरीक्षण को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव जारी है।