Bihar Politics: पीएम मोदी से इस दिन मिलेंगे NDA के सभी सांसद, बिहार में मिली प्रचंड जीत के बाद बड़ी मुलाकात
Bihar Politics: बिहार में मिली प्रचंड जीत के बाद बिहार के सभी सांसद पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। सोमवार को सभी सांसद पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। प्रचंड जीत के बाद दिल्ली में पीएम मोदी और एनडीए सांसदों की एक साथ पहली मुलाकात होगी।
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत से जीत मिली है। 243 सीटों में से एनडीए के हिस्से 202 सीटें आई है। जिसके बाद सीएम नीतीश ने रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंचे। कई राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे। वहीं बिहार में अब नई सरकार की सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है।
पीएम मोदी से लेंगे आशीर्वाद
वहीं अब एनडीए सांसद सोमवार को पीएम मोदी से मिलने दिल्ली जाएंगे। यह मुलाकात चुनावी जीत के बाद ‘आशीर्वाद’ लेने के रूप में देखी जा रही है। इसकी जानकारी झांझारपुर के जदयू सांसद रामप्रीत मंडल ने की। सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर मोदी–नीतीश की जोड़ी पर भरोसा जताया है। जिसे उन्होंने “बॉलीवुड स्टाइल में हिट जोड़ी” बताया। उन्होंने कहा कि अब समय है कि केंद्र से बिहार के विकास को लेकर नए वादे और पैकेज की उम्मीद की जाए।
पीएम मोदी से मिलेंगे बिहार के 34 सांसद
सांसद का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए की जीत ने केंद्र और राज्य के बीच विकास की गति को और तेज करने का रास्ता खोल दिया है। सोमवार को पीएम मोदी से मिलने वाले बिहार के एनडीए सांसदों की संख्या 34 होगी, जिनमें शामिल हैं जेडीयू के 12 सांसद, बीजेपी के 17 सांसद और एलजेपी (चिराग) के 5 सांसद हैं। यह प्रतिनिधिमंडल पीएमओ में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा और इसे जीत के बाद बीजेपी–जेडीयू गठबंधन के और मजबूत होने के संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है।
क्या 200 पार की ऐतिहासिक जीत का जश्न है यह मुलाकात?
इस चुनाव में भाजपा ने सबसे अधिक 89 सीटें, जेडीयू ने 85 सीटें, एलजेपी ने 19 सीटें, हम (सेक्युलर) ने 5 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 4 सीटें जीतीं। कुल मिलाकर एनडीए ने 202 सीटों पर विजय हासिल कर 200 का आंकड़ा पार किया। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि क्या यह मुलाकात एनडीए की ऐतिहासिक जीत का जश्न है या फिर आने वाले समय में बिहार के लिए बड़े विकास पैकेज की रूपरेखा तय करने की रणनीति? फिलहाल, सभी की नजरें सोमवार को होने वाली इस अहम मुलाकात पर टिकी हैं, जिसे बिहार की राजनीति में एक और महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है।