Bihar Politics - 10 सांसदों और विधायकों को मिली पीएम मोदी के कार्यक्रम को कामयाब बनाने की जिम्मेदारी, डा. दिलीप जायसवाल ने बता दिया पूरा प्लान, तेजस्वी को कहा बेरोजगार

Bihar Politics - 10 सांसदों और विधायकों को मिली पीएम मोदी के
पीएम के कार्यक्रम की जानकारी देते डा. दिलीप जायसवाल- फोटो : वंदना शर्मा

Patna - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह मधुबनी में जनसभा करेंगे। जिसको लेकर एनडीए ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं इस दौरे में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तर बिहार के 10 सांसदों और 69 विधानसभा के पंचायत प्रतिनिधियों को कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए जिम्मेदारी दी गई है। सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी सांसद विधायक को जिम्मेदारी दी गई है कि वह प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुनने के लिए पहुंचे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी,दरंभगा, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा के सभी सांसद, विधायक और विधान पार्षदों के साथ  24 अप्रैल मधुबनी में पीएम के साथ होनेवाली बैठक को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई।  प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मधुबनी में पंचायत दिवस करेंगे। जिसके लिए सभी लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

तेजस्वी यादव बेरोजगार हैं। हर रात सोते हुए वह सोचते हैं कि सुबह क्या मुद्दा बनाया जाए। उनके पास बिहार के विकास पर बोलने के लिए कुछ नहीं है। रोज सुबह अखबार पढ़ते हैं और उसके बाद कहां क्या क्या हुआ, कहां किसको कुत्ता काट लिया, कहां सांप काट लिया, इसका आंकड़ा तैयार करते हैं। उनके पास यही काम रह गया है।

Nsmch

रिपोर्ट - वंदना शर्मा