LATEST NEWS

पटना एयरपोर्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट करेगा पैसेंजर्स को निराश जानिए क्यों?

Patna Airport Latest Update:पटना एयरपोर्ट को लेकर एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक बड़ा अपडेट दिया है. यह अपडेट जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों को निराश करें वाला है.

पटना एयरपोर्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट करेगा पैसेंजर्स को निराश जानिए क्यों?
टना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट नवीनीकरण- फोटो : NEWS4NATION

N4N डेस्क: राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर 1216 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे अत्याधुनिक टर्मिनल भवन का काम तेजी से चल रहा है लेकिन इसी बीच एयरपोर्ट नवीनीकरण को लेकर एक नया और बड़ा अपडेट आया है. दरअसल, पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कर रही एजेंसी एजेंसीज ने जानकारी साझा करते हुए बताया है की टर्मिनल कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क को अनुमानित समय में पूरा होने में अभी और समय लग सकता है. मातब साफग है की पटना एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को अभी कुछ महीनों और पुराने टर्मिनल का ही इस्तेमाल करना होगा.

आप को बता दे कि बीते वर्ष दिसंबर 2024 में एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार ने पटना एयरपोर्ट का दौरा करने के बाद भरोसा दिलाया था कि टर्मिनल एक्‍सपेंशन, मेकओवर सहित अन्‍य सभी काम जनवरी 2025 तक पूरा हो जाएंगे. लेकिन फ़रवरी महीने ख़त्म होने को है लेकिन एयरपोर्ट नवीनीकरण अब भी पूरा नहीं हो पाया है. 

पटना एयरपोर्ट के एक्‍सपेंशन और मेकओवर 

विदित हो की राजधानी पटना स्थित एयरपोर्ट का विस्तारीकरण और मेकओवर का काम किया जा रहा है. इसके तहत फ़ाइनल नक़्शे और प्लानिंग के अनुसार एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग के विस्‍तार के साथ एयर ट्रैफिक सर्विस बिल्डिंग का निर्माण भी किया जाना है. सतह ही एयरसाइड पर समानांतर ट्रैक्‍सी ट्रैक, कार्गो कॉम्‍पलेक्‍स, पार्किंग बिल्डिंग और जी प्‍लस वन बिल्डिंग का निर्माण किया जाना है. लेकिन आते समय से अबतक काम पूरा नहीं हो पाया है. 


एयरपोर्ट पर बनकर तैयार है ये भवन 

वही, जारी निर्माण के बाबत एयरपोर्ट की प्‍लानिंग से जुड़े अधिकारी ने बतया की पटना एयरपोर्ट में प्रस्‍तावित प्‍लान का करीब 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है. अब तक जो काम पूरे कर लिए गए हैं, उसमें टर्मिनल बिल्डिंग के विस्तार के साथ एयर ट्रैफिक सर्विस की बिल्डिंग, समानांतर ट्रैक्‍सी-वे, कार्गो कॉम्‍पलेक्‍स, पार्किंग बिल्डिंग, जी प्‍लस वन बिल्डिंग  का निर्माण का काम शतप्रतिशत पूरा हो चुका है. इसके अलावा, टर्मिनल के भीतर डोरमेटरी और इमिग्रेशन काउंटर का भी काम पूरा कर लिया गया है. बस अब कुछ ही काम शेष रहते है उन्हें भी जल्‍द पूरा कर लिया जाएगा.


एयरक्राफ्ट पार्किंग और एयरोब्रिज का निर्माण जारी 


वही, शेष बचे कार्यों के बाबत एएसआई  के अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर मुख्‍यतौर पर अभी एयरोब्रिज और एयरक्राफ्ट पार्किंग का काम जारी है. दोनों कार्यों को पूरा करने के लिए एएआई समेत संबंधित एजेंसियों की सभी टीमें युद्ध स्‍तर पर काम जुटी है. उनका कहना रहा कि एयरोब्रिज और पार्किंग फैसिलिटी का काम पूरा होने के बाद चेक-इन एरिया, इन लाइन बैगेज सिस्‍टम, इमिग्रेशन काउंटर और एयरोब्रिज सहित फैसिलिटीज की टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में अभी कुछ महीनों का वक्‍त और लग सकता है.


Editor's Picks