pmch के 1050 बेड के अस्पताल का शुभारंभ, चुनावी वर्ष में बिहार के लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिया बड़ा तोहफा

Patna Health - पटना में पीएमसीएच में 1050 बिस्तरोंवाले नए अस्पताल को सीएम नीतीश कुमार ने जनता को समर्पित किया। अस्पताल में 65 आईसीयू कमरे बनाए गए हैं।

 pmch के 1050 बेड के अस्पताल का शुभारंभ, चुनावी वर्ष में बिह

Patna बिहार के स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सीएम नीतीश कुमार लगातार काम कर रहे है। लगभग हर जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोले जा रहे हैं। वहीं अब बिहार के सबसे प्रमुख अस्पताल पीएमसीएच में 1050 बेड वाले नए भवन का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया है। इसके साथ ही उन्होंने  65 आईसीयू 10 डीलक्स और 100 प्राइवेट और दो सुइट्स रूम का भी उद्घाटन किया 

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाक-कान-गला विशेषज्ञ के साथ प्रसूति लोग एवं आंखों की ओपीडी और इमरजेंसी इमरजेंसी सुविधा का भी उद्घाटन किया।  नीतीश कुमार के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के अलावा कई स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी मौजूद थे।  बिहार के स्वास्थ्य सेवा में यह एक बड़ा उपलब्धि माना जा रहा है 

सीएम नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट

 बिहार के जनता के लिए पीएमसीएच में एक साथ 1050 बेड उपलब्ध आज से हो गया। बता दें कि नीतीश कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है।

Nsmch

बिहार के लाखों मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ

नए भवन और सेवाओं के चालू होने से न केवल पटना, बल्कि पूरे बिहार के मरीजों को अत्यधिक लाभ होगा। ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।PMCH में मरीजों का बेड टू डॉक्टर रेशियो और इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर होगा।मरीजों को मिलेगा एक छत के नीचे सभी स्पेशलिस्ट सेवाएं।उपमुख्यमंत्री ने इसे PMCH के इतिहास में सबसे बड़ा विस्तार बताया है।

भविष्य की योजनाएं: मेडिकल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

परियोजना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, आने वाले महीनों में कई तरह की सुविधाओं की शुरुआत की जाएगी। इसमें स्पेशलिटी डिपार्टमेंट्स जैसे कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोलॉजी आदि शामिल रहेगी। इसके अलावा एडवांस मेडिकल लैब्स, इंटेंसिव केयर एंड ट्रॉमा सेंटर और मल्टीस्पेशियलिटी ऑपरेशन थिएटर शामिल होगी. यह सब मिलकर PMCH को एक पूरी तरह से रूप से सक्षम और AI-सक्षम स्मार्ट मेडिकल हॉस्पिटल के रूप में बदलकर रख देगा। 

PMCH का नया भवन 

PMCH का नया भवन केवल एक इमारत नहीं, बल्कि बिहार के स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर के भविष्य की झलक है। इससे न सिर्फ राजधानी पटना को बल्कि पूरे राज्य को मेडिकल हब के रूप में नई पहचान मिलेगी।