patna - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगने के बाद अब उनके बचाव में आवाज उठने लगी है। हम के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए लालू परिवार पर ही निशाना साध दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान की अपमान की बात वह कर रहे हैं, जिनके शासन में बिहार राज्य का गाली बना दिया गया था।
अपमान नहीं सम्मान हैं नीतीश कुमार
जीतन राम मांझी ने लिखा है कि "बिहार सहित देश का अपमान करने वाले लोग बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पर सवाल उठा रहें हैं। वैसे लोगों को मैं बता दूँ कि लालू जी एंड कंपनी ने बिहार राज्य के नाम को गाली बना दिया था पर नीतीश कुमार ही हैं जिन्होंने बिहार को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाया।
एक तरफ़ जहाँ लालू जी के शासनकाल को याद कर बिहार के लोग थर्रा जातें हैं वहीं दूसरी तरफ़ नीतीश कुमार जी कल भी बिहार के चहेते थें,आज भी हैं और आगे भी रहेंगें।
“नीतीश कुमार बिहार के सम्मान हैं।"
बता दें कि कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आज से सेपक टाकरा विश्व कप का आगाज हुआ है। सीएम नीतीश कुमार इसके उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान राष्ट्रगान बजने लगा। जहां सभी का पूरा ध्यान राष्ट्रगान पर था और सभी अपनी जगह पर स्थिर खड़े थे। वहीं नीतीश कुमार अपनी जगह पर न सिर्फ मुस्कुरा रहे थे, बल्कि दूसरी तरफ खड़े मीडियाकर्मियों की तरफ मुड़ गए और हाथ जोड़ने लगे। इस दौरान उन्हें रोकने की भी कोशिश की गई। जिसका वीडियो सामने आने के बाद न सिर्फ तेजस्वी यादव, बल्कि लालू प्रसाद और तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया था।