Vande Bharat News - पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच प्रस्तावित वंदे भारत का रूट तय, सिर्फ पांच घंटे में तय होगा सफर

Vande Bharat News - पटना से एक और वंदे भारत के परिचालन को मंजूरी मिल गई है। यह वंदे भारत पटना के पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर के बीच चलेगी।

Vande Bharat News - पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच प्रस्तावित

Patna - पटना को एक और वंदे भारत ट्रेन मिल गया है। यह नई ट्रेन पटना जंक्शन से यूपी के गोरखपुर के बीच चलाई जाएगी। पटना से गोरखपुर के बीच 397 किमी की दूरी इस ट्रेन से मात पांच घंटे में तय होगी। पूर्व मध्य रेलवे व पूर्वोतर रेलवे की ओर से भेजे गये संयुक्त प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड की मुहर लग गयी है।

गोपालगंज, थावे के यात्रियों को होगा लाभ

रेलवे ने इस पर पहल शुरू कर दिया है। अगले एक महीने के अंदर इस ट्रेन का रैक पटना जंक्शन आ जायेगा। यह ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन से चलकर सीतलपुर, खैरा, मशरक, गोपालगंज, थावे जंक्शन, कप्तानगंज जंक्शन से होते हुए गोरखरपुर जंक्शन तक जायेगी। 

8 की जगह 5 घंटे में तय होगी दूरी

वंदे भारत ट्रेन के जरिए अब पटना से यूपी के गोरखपुर की दूरी कम समय में तय हो सकेगी। वर्तमान में गोरखपुर के लिए चलने वाली तीन ट्रेनें आठ घंटे से ज्यादा समय लेती है।

Nsmch

सारण जिला भाजपा के उपाध्यक्ष त्रिभुवन तिवारी ने बताया कि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस संबंध में रेल मंत्री को एक पत्र भी दिया है। 

दो दिन पहले ही पटना के लिए दो ट्रेनों को दिखाई गई थी हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी दौरे के दौरान दो प्रमुख ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। जिनमें एक ट्रेन सहरसा से एलटीटी वाया पाटलिपुत्र जंक्शन रवाना किया गया। वहीं दूसरी ट्रेन पटना से मधुबनी के बीच वंदे मेट्रो शुरू की गई। 

Editor's Picks