Patna News - कौन है बिहार की सुंदर कली जिसके मौत पर पूरे इलाके के लोगों की आंखों में आ गए आंसू, अंतिम दर्शन को उमड़े लोग

Patna News - 62 साल की उम्र में सुंदरकली का निधन हो गया। जिसके बाद इलाके में जिसने भी उसके निधन की खबर सुनी अंतिम दर्शन के लिए पहुंच गए। वहीं महिलाओं के आंसू थम नहीं रहे थे।

Patna News - कौन है बिहार की सुंदर कली जिसके मौत पर पूरे इला
सुंदरकली हाथी के निधन पर दुखी महिलाएं।- फोटो : रजनीश

Patna - बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के रुस्तमपुर में मातम का माहौल है।पूरे राघोपुर के लोग गमजदा है। रो-रोकर उनका बुरा हाल है, राघोपुर की महिलाएं चीत्कार मार कर रो रही है।भला आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो कौन सा वजह है जिसके कारण महिलाएं बिलाप कर रही है। जी हां ये बिलाप का कारण सुंदर कली है,लेकिन आप सोच रहे होंगे कि आखिर सुंदर कली है  कौन और इससे राघोपुर के लोगो  इतना लगाव   क्यों था। जिसके अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ रहे है, तो चलिए बताते है आखिर सुंदर कली कौन है।

 राजधानी पटना से सटे राघोपुर के रुस्तमपुर इलाके में सुंदर कली नामक हाथी की मौत पर पूरे इलाके में मातम पसर गया है। बताया जाता है कि हाथी बीते 10 दिनों से बीमार था। जिसके इलाज में पटना से लेकर बंगाल तक के डॉक्टर लगे हुए थे। लेकिन हाथी को बचाया नही जा सका। वहीं हाथी के मौत पर पूरे इलाके के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है। 

Nsmch

62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

हाथी के मालिक रामविलास राय  ने बताया कि सन 1969 में सोनपुर मेले से 4700 रुपये में हाथी को खरीद कर लाया गया था उस समय हाथी का उम्र लगभग 5 से 7 साल का था। वही अभी फिलहाल हाथी का उम्र लगभग 62 साल हो गया था। 

इलाके के लोगों को गया था लगाव

बताया जाता है कि पूरे इलाके के लोगो का लगाव सुंदर कली नामक हाथी से हो गया था। वही हाथी के मरने की सूचना पर दूर दराज से लोग देखने आ रहे है। हाथी सुंदर कली का दाह संस्कार गांव में कराया जाएगा। उसे घर के पास खेत की मिट्टी की खुदाई करके दफन किया जाएगा। 

वही सुंदर कली के मौत की खबर  आग की तरह फैल गया और जो लोग इसके चाहने वाले थे वो चाहे राजधानी पटना के हो या राघोपुर के सब के सब उसके अंतिम दर्शन के लिए पहुँच गए। क्षेत्र के लोगों का जानवरो के प्रति यह समर्पण अकाट्य प्रेम को दर्शाता है बही इस मौके पर समाजसेवी  रौशन राजा,समाजसेवी व पटना सदर प्रमुख प्रतिनिधि नरेश सिंह,कुणाल कुमार एवम हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Report - rajnish

Editor's Picks