Patna Crime - पटना में बाइक सवार को धक्का मारने के बाद बिगड़ैल साहबजादे में ट्रैफिक पुलिस पर की कार चढ़ाने की कोशिश, बाल-बाल बची जान

Patna Crime - पटना में बाइक सवार को धक्का मारने के बाद बिगड़

Patna - GPO गोलंबर आरओबी पर तेज रफ्तार एक कार ने बाइक सवार को धक्का मार फरार हो रहा था> जिसे वहां तैनात ट्रैफिक जवान ने कार को रोकना चाहा जिस दौरान कार चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी> जिससे ट्रैफिक पुलिसकर्मी घायल हो गया। गनीमत रही कि ट्रेफिक जवान बाल बाल इस घटना में बचा है। इधर घायल जवान चुनचुन यादव ने धक्का मारकर भाग रहे कार का पीछा किया और उसे जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित करबिगहिया के पास अन्य ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया। 

ट्रैफिक पुलिस जवान को गाड़ी सहित खींचकर भागा

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल ट्रैफिक एसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की शाम एक एल्ट्रोज कार BR 01 FB 9471 कोतवाली थाना क्षेत्र के जीपीओ गोलंबर के आरओबी के ऊपर तेज रफ्तार में एक बाइक सवार को धक्का मारकर भाग रहा था। जिसे रोकने के क्रम में उक्त कार चालक ने वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस चुनचुन यादव  को गाड़ी सहित कुछ दूर तक खींच भाग निकला। जिसमे ट्रैफिक जाम घायल हो गया। 

वहीं घायल जवान ने पहने उस बाइक सवार को उठाया फिर उस कार के पीछे भागा जिसे जक्कनपुर थाना क्षेत्र के समीप अन्य ट्रैफिक पुलिस की मदद से धर लिया ।फिलहाल कार सहित दो को पुलिस कोतवाली थाना लेकर पहुंची।

Nsmch

 वही उस कार में सवार महिला को छोड़ दिया गया ।ब ताया जा रहा है कि अल्ट्रोज कार के पिछले मिरर पर प्रेस और अगले मिरर पर बाइक माफिया का स्टीकर लगा था। पटना की सड़कों पर ये उत्पात मचा रहा था। बहरहाल पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की करवाई मे जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks