खाकी के नाम पर डकैती बर्दाश्त नहीं... लालची पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर जेल ठूंसेंगे DGP विनय कुमार
बिहार के DGP विनय कुमार ने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ 'युद्ध' का ऐलान कर दिया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि जो पुलिसकर्मी सोने और नकदी के लालच में जनता को लूट रहे हैं, उन्हें न सिर्फ वर्दी उतारनी होगी बल्कि अपनी जिंदगी सलाखों के पीछे काटनी होगी।
Patna - बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस महकमे में अनुशासन और राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। डीजीपी ने साफ कर दिया है कि वर्दी की आड़ में अपराध करने वाले पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर सीधे जेल भेजा जाएगा। इसके साथ ही, राज्य में अवैध हथियारों और कारतूसों की सप्लाई चैन को तोड़ने के लिए दो महत्वपूर्ण मामलों की जांच एनआईए को सौंप दी गई है।
वर्दी में छिपे अपराधियों की अब खैर नहीं
डीजीपी विनय कुमार ने विभाग के भीतर आपराधिक छवि वाले पुलिसकर्मियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वर्दी पहनकर अपराध करने वालों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। ऐसे तत्वों को न केवल सेवा से बर्खास्त किया जाएगा, बल्कि उन्हें आपराधिक मुकदमों का सामना कर जेल भी जाना होगा।
'लालची' पुलिसकर्मियों ने खाकी को किया शर्मसार
हाल ही में गया और मुजफ्फरपुर में पुलिसकर्मियों द्वारा आम नागरिकों का सोना और नकदी चोरी करने के मामले सामने आए थे। डीजीपी ने इन घटनाओं को "बेहद शर्मनाक" करार देते हुए कहा कि रक्षकों का काम जनता की रक्षा करना है, उनके घरों से सामान चुराना नहीं। इन मामलों में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
कारतूस सप्लाई मामले की कमान अब NIA के पास
बिहार में अवैध हथियारों के बढ़ते नेटवर्क को देखते हुए डीजीपी ने बड़ा खुलासा किया है। कारतूसों की अवैध सप्लाई से जुड़े दो बड़े मामलों की जांच अब केंद्रीय एजेंसी एनआईए (NIA) को सौंप दी गई है। डीजीपी के मुताबिक, एनआईए ने इस मामले में एक हथियार के लाइसेंसी दुकानदार को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
अवैध मिनी गन फैक्ट्रियों पर पुलिस का 'स्ट्राइक'
बिहार पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई का असर धरातल पर दिखने लगा है। डीजीपी ने बताया कि हाल के दिनों में अपराधियों की गिरफ्तारी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। पुलिस ने राज्य के कई हिस्सों में चल रही अवैध मिनी गन फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है और भारी मात्रा में कारतूस व हथियार बरामद किए हैं।
'सप्लाई चेन' को जड़ से मिटाने का संकल्प
डीजीपी विनय कुमार का मुख्य लक्ष्य अवैध हथियारों के निर्माण से लेकर उनकी सप्लाई की पूरी 'चेन' को ध्वस्त करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस दिशा में काफी हद तक कामयाब रही है। अपराधियों तक कारतूस पहुँचाने वाले नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस अब और भी आक्रामक तरीके से काम कर रही है।
विभाग में अनुशासन और ईमानदारी सर्वोपरि
पुलिस मुख्यालय ने संदेश दिया है कि विभाग में भ्रष्टाचार और लालच के लिए कोई स्थान नहीं है। डीजीपी ने दो टूक कहा कि अनुशासन और ईमानदारी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वर्दी की गरिमा को ठेस पहुँचाने वालों को कानून की सबसे कठोर सजा दी जाएगी।
संयुक्त अभियान से टूटी अपराधियों की कमर
राज्य पुलिस और NIA के बीच बढ़ते समन्वय ने हथियार तस्करों के बीच खौफ पैदा कर दिया है। डीजीपी ने भरोसा दिलाया है कि आने वाले समय में अवैध हथियारों के निर्माण और सप्लाई पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी, जिससे राज्य में अपराध के ग्राफ को कम करने में मदद मिलेगी।
Report - anil kumar