Rohtas communal tension: छात्रों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, खपड़ा गांव में दो समुदाय के पक्षों में झड़प, पुलिस बल तैनात
रोहतास के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव में छात्रों के विवाद से शुरू हुई झड़प सांप्रदायिक तनाव में बदल गई। दोनों पक्षों में लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला हुआ। पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।

Rohtas communal tension: जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव में दो छात्रों के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। बुधवार देर शाम किराना दुकान के समीप हुई मारपीट के बाद गुरुवार की सुबह मामला और गंभीर हो गया। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे चले। इस हिंसा में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति जख्मी हो गए।
छात्रों के विवाद से बढ़ा तनाव
जानकारी के मुताबिक, दो समुदाय के छात्रों के बीच विद्यालय में किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद दोनों छात्र गांव लौट आए। देर शाम गांव के किराना दुकान के पास दोनों के बीच मारपीट हो गई। सूचना मिलते ही अकोढ़ीगोला थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा मौके पर पहुंचे और दोनों छात्रों के परिजनों को बुलाकर समझौता करवाया।
गुरुवार की सुबह हिंसक झड़प
इस घटना के बाद भी तनाव कम नहीं हुआ। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे जब एक पक्ष के लोग बाजार जा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने गांव की गलियों में उन पर हमला कर दिया। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे। लाठी-डंडे से भी हमला किया गया, जिसमें दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति घायल हो गए।
पुलिस प्रशासन अलर्ट, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद अकोढ़ीगोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गई। इसके बाद डीसीएलआर, एएसपी, बीडीओ, सीओ, दरिहट थाना और आयरकोठा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एएसपी ने दी जानकारी
इस संबंध में एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि यह विवाद छात्रों के बीच शुरू हुआ था, लेकिन बाद में यह सांप्रदायिक तनाव में बदल गया। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले रविदास जयंती के मौके पर भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांव में पुलिस बल तैनात, शांति का निर्देश
वर्तमान में गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने दोनों पक्षों के लोगों को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं और शांति बनाए रखें। पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।