Patna news - जाम की समस्या को खत्म करने के लिए छोटा किया जाएगा पटना का यह गोलंबर, सात दिन में होगी कार्रवाई
Patna news - पटना जंक्शन की जाम की समस्या को कम करने के लिए अब गोलंबरों की चौड़ाई को कम करने की कवायद शुरू हो गई है। जिसमें सबसे पहले पटना जंक्शन गोलंबर को छोटा किया जाएगा

Patna - राजधानी पटना लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रही है। यहां कई चौराहे ऐसे हैं जिनकी चौड़ाई अधिक है। जिसे छोटा कर सड़कों की चौड़ाई बढाई जा सकती है। पटना जंक्शन स्थित गोलंबर भी इनमें शामिल है। जिसे अब छोटा करने की कवायद शुरू हो गई है। अगले सात दिन में चौराहे को तीन गुना छोटा कर दिया जाएगा।
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने बताया कि अभी पटना जंक्शन गोलंबर की चौड़ाई 40 मीटर है। जिसे अब घटाकर 12 मीटर कर दिया जाएगा। इससे पटना जंक्शन गोलंबर पर यात्रियों का बोझ कम होगा। आवागमन में सहूलियत होगी। इस कार्य पर एक करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सब-वे के माध्यम से यात्री मल्टीमोडल हब पहुंचेंगे। वहां नगर बस सेवा और वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
जिला प्रशासन से मिल चुकी है अनुमति
पटना डीएम और यातायात एसपी ने पूर्व में पटना जंक्शन गोलंबर का निरीक्षण कर यातायात में सुधार के लिए इसका आकार छोटा करने का निर्देश दिया था। पहले पथ निर्माण विभाग को यह कार्य कराना था, लेकिन विलंब के कारण पुल निर्माण निगम को कार्य सौंप दिया गया।