Bihar News: बिहार एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार का इनामी कुख्यात ठाकुर यादव गिरफ्तार, इन मामलों में था आरोपी
Bihar News: बिहार एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने झारखंड पुलिस की सहयोग से 50 हजार के इनामी कुख्यात ठाकुर यादव को गिरफ्तार किया है। पढ़िए आगे...
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। वहीं पुलिस भी लगातार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में बिहार एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी अनुसार बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भोजपुर जिले का मोस्ट वांटेड और 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी ठाकुर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी झारखंड के रामगढ़ जिले से किया गया है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
बिहार एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, ठाकुर यादव पर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी समेत कई संगीन आपराधिक मामलों में संलिप्त रहने के आरोप हैं। गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ ने झारखंड पुलिस के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे रामगढ़ से धर दबोचा।
पुलिस की जांच जारी
एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद भोजपुर समेत आसपास के जिलों में सक्रिय आपराधिक गिरोहों पर नकेल कसने में पुलिस को अहम कामयाबी मिली है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट