Bihar STF Jawans Died : बिहार एसटीएफ जवानों को लेकर जा रही गाड़ी पलटी, दो जवानों की मौके पर ही मौत, 4 घायल
Bihar STF Jawans Died : बिहार पुलिस जवानों के साथ दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बिहार एसटीएफ जवानों को लेकर जा रही एक गाड़ी के पलट जाने से एक सब इंस्पेक्टर सहित दो जवान की मौत हो गई है जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं.

Bihar STF Jawans Died : बिहार एसटीएफ जवानों को लेकर जा रही एक गाड़ी के एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं. यह घटना मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में हुई. बिहार एसटीएफ के जवानों वाली गाड़ी गुजरात जा रही रही तभी यह हादसा हुआ. हादसे में घायलों का इलाज रतलाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, गाड़ी में सवार एसटीएफ के जवान गुजरात किसी विशेष ऑपरेशन के तहत जा रहे थे.
मृतक जवान
बिहार एसटीएफ जवानों के साथ यह हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पर हुआ है. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों जवानों की पहचान मुकुंद मुरारी, सब इंस्पेक्टर और विकास कुमार, कॉन्स्टेबल के रूप में हुई है.
चार जवान घायल
इस दर्दनाक हादसे में चार जवान घायल हुए हैं. इनकी पहचान सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, कॉन्स्टेबल जीवधारी कुमार, मिथिलेश पासवान और रंजन कुमार शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही रतलाम के SP अमित कुमार, ASP राकेश खाखा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात की समीक्षा की.
तेज रफ्तार से गई जान !
बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान रतलाम के पास तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इसी कारण हादसे में दो जवानों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार जवान घायल हो गए.