Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों की ट्रांसफर -पोस्टिंग से जुड़ी बड़ी खबर, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, जानिए क्या...
Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शिक्षा विभाग की ओर से बड़ा निर्णय लिया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है....

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर तैयारी तेज है। शिक्षा विभाग के द्वारा ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर कई फैसले लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी शिक्षकों के कागजातों की जांच करेगी।
शिक्षा विभाग का नया आदेश
दरअसल, सरकारी स्कूलों में ट्रांसफर किए गए शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच के लिए शिक्षा विभाग ने एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह समिति उन शिक्षकों के दस्तावेजों की समीक्षा करेगी जिन्हें ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से स्थानांतरण के बाद पटना जिला आवंटित किया गया है।
पांच दिन में सौंपनी होगी रिपोर्ट
शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला के हस्ताक्षर से जारी आदेश में बताया गया कि उच्च शिक्षा के उपनिदेशक डॉ. दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बनी इस समिति को पांच दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपनी होगी। समिति में प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी सदस्य और माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी सदस्य सचिव के रूप में शामिल हैं।
दस्तावेजों की जांच के बाद होगा ट्रांसफर
गौरतलब है कि विशेष समस्याओं से जूझ रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं और पति-पत्नी के आधार पर स्थानांतरण के लिए शिक्षा विभाग ने 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। इसके बाद 28 फरवरी, 24 मार्च और 30 मार्च को स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे। अब पटना जिले में स्थानांतरित शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच के बाद ही उन्हें नई पोस्टिंग दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने उम्मीद जताई है कि इस प्रक्रिया के पूरा होते ही स्थानांतरण प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच जाएगी।