LATEST NEWS

Bihar Teacher News: सदन में शिक्षकों के वेतन को लेकर हंगामा, बंशीधर बृजवासी ने सरकार के खिलाफ खोल मोर्चा

Bihar Teacher News:

Bihar Teacher News: सदन में शिक्षकों के वेतन को लेकर हंगामा, बंशीधर बृजवासी ने सरकार के खिलाफ खोल मोर्चा

Bihar Teacher News:  होली के त्योहार के समय भी शिक्षकों को चार महीने से वेतन नहीं मिलने पर बिहार विधान परिषद के बाहर जोरदार प्रदर्शन हुआ। बिहार शिक्षक क्षेत्र से निर्वाचित बंशीधर बृजवासी ने अपने शरीर पर पंपलेट लगाकर विरोध जताया। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, "हाजिरी बनेगी ऐप से, लेकिन वेतन मिलेगा चार महीने के गैप से?"

बृजवासी ने कहा कि शिक्षकों को होली के समय भी वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से जवाब देने की मांग की कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में शिक्षकों को पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिला है, जबकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। उन्होंने बिहार विधान परिषद के सभापति से अपील की कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और शिक्षकों को जल्द से जल्द वेतन दिलाने की व्यवस्था करें ताकि वे अपने परिवार के साथ होली मना सकें।

Editor's Picks