Love affair - प्रेमिका को लेकर युवक फरार, गुस्साए किशोरी के परिजनों ने प्रेमी के घर में लगाई आग, सबकुछ जला दिया
Love affair - प्रेम प्रसंग में युवती के प्रेमी संग भागने से नाराज परिजनों ने युवक के घर में आग लगा दी। इस दौरान युवक के घर में लूटपाट भी गई।

Vaishali - वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रौलिया अफजलपुर में किशोरी के अपहरण के आरोप में जेल में बंद युवक के घर में आग लगा दिया। आगलगी में आरोपी युवक के साथ ही दो अन्य घर भी जलकर राख हो गया। आगलगी की घटना को अंजाम देने का आरोप लड़की पक्ष के समर्थकों पर है।
घटना के बाद दो पक्षों ने जातीय तनाव बना हुआ है।घटना को लेकर अग्निपीड़ित दशरथ सहनी ने बेलसर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में आरोप लगाया है कि शुक्रवार की रात लड़की पक्ष के लोग घर पर आए ओर बोला कि घरों में आग लगाकर जिंदा जला दो। इसके बाद सभी आरोपियों ने घरों में लूटपाट के बाद घरों में आग लगा दी। आग से दशरथ सहनी दीपलाल सहनी तथा चंदेश्वर सहनी के घर तथा उसमें रखा सारा सामान जल कर भष्म हो गया है।
ज्ञात हो कि एक माह पूर्व गांव के ही एक किशोरी प्रेम प्रसंग में अपने घर से पड़ोसी अंतर्जातीय युवक के साथ फरार हो गई। जिसके बाद किशोरी के पिता ने बेलसर थाना में कांड दर्ज कराया। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर न्यायलय में प्रस्तुत करने के बाद न्यायलय के आदेश पर किशोरी के परिजनों को सौंप दिया।
दूसरी बार फरार हो गई युवती
किशोरी पुनः उसी युवक के साथ एक सप्ताह के अंदर दुबारा फरार हो गई। पुलिस ने किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार का जेल भेज दिया। किशोरी फिलहाल रिमांड होम में है।वही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आग लगाया गया नही है ।आग बिजली के सॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण फुस के घर मे आग लगी है ।
Report - Rishav kumar