Bihar Voter List Revision: बिहार में चुनाव आयोग ने रचा इतिहास ! मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर दी बड़ी जानकारी, जान लीजिए...
Bihar Voter List Revision: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इसी बीच चुनाव आयोग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। पढ़िए आगे....

Bihar Voter List Revision: बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक 96 फीसदी से अधिक मतदाताओं का सत्यापन पूरा कर लिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कुल 7 करोड़ 89 लाख 69 हजार 844 मतदाताओं में से अब तक 7 करोड़ 15 लाख 82 हजार 007 मतदाताओं (90.64 फीसदी) के फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं।
चुनाव आयोग का बड़ा अपडेट
रिपोर्ट में बताया गया है कि आयोग ने उन 41 लाख 65 हजार 814 मतदाताओं (5.27 फीसदी) का भी सत्यापन कर लिया है जो अपने पते पर अनुपस्थित पाए गए। इसमें वे लोग शामिल हैं जो संभवतः मृत हैं, स्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरित हो चुके हैं। एक से अधिक जगहों पर दर्ज हैं या जिनके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।
95.92 फीसदी मतदाताओं का हुआ सत्यापन
इस तरह अब तक कुल 95.92 फीसदी मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जो मतदाता वर्तमान में देश के अन्य हिस्सों में अस्थायी रूप से रह रहे हैं। उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
30 अगस्त तक कर सकेंगे सुधार
चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि एक अगस्त को जारी की गई ड्राफ्ट मतदाता सूची में यदि कोई मतदाता छूट गया हो। गलती से शामिल हो गया हो या फिर जानकारी में कोई त्रुटि हो तो ऐसे मतदाता 30 अगस्त तक सुधार या दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।