Bihar Weather: बिहार के 25 जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी, इन 3 जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानिए पटना में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Bihar Weather: बिहार में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने आज 25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 3 जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है ऐसे में उन्हें सतर्क रहने की सलाह विभाग ने दी है।

बारिश
25 जिलों के लिए अलर्ट जारी - फोटो : social media

Bihar Weather:  बिहार में शुक्रवार से एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बारिश का दौर एक बार फिर शुरु हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में रुक रुक के बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से जहां उमस भरी गर्मी से आम लोगों को राहत मिली है, वहीं खेतों की सिंचाई में जुटे किसानों के चेहरों पर भी संतोष की मुस्कान लौट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहेगा और मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

कैसा रहेगा आज मौसम का हाल 

शनिवार सुबह से ही राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। खासकर औरंगाबाद, रोहतास और भभुआ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही पटना, गया, बक्सर, बेगूसराय समेत 14 जिलों में भी दिनभर रुक-रुककर वर्षा होने की संभावना है। दक्षिण बिहार में इसका प्रभाव सबसे अधिक देखा जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के 25 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में हवा की गति 40 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। साथ ही लोगों से सतर्क रहने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने की अपील की गई है।

 तापमान में आई गिरावट

शुक्रवार को पटना, सीवान, औरंगाबाद, जमुई, भागलपुर, बांका, हाजीपुर, नवादा, बेगूसराय, समस्तीपुर सहित करीब 20 जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई। नवादा के सदर अस्पताल में बारिश के चलते पानी भर गया। पटना में भी दिनभर कभी तेज बारिश तो कभी बूंदाबांदी होती रही। हालांकि दोपहर बाद धूप निकलने से फिर से हल्की उमस देखने को मिली।

पटना में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब और अधिक सक्रिय हो गया है। जिसका असर बिहार के मौसम पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुककर वर्षा की संभावना है। पटना में आज भी मध्यम बारिश के आसार हैं। अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री और न्यूनतम 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

धान की खेती पर अब भी संकट बरकरार

राज्य में इस बार अब तक सामान्य से 44 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। इसका सीधा असर धान की रोपनी पर पड़ा है। अब तक केवल 40 प्रतिशत खेतों में ही धान की रोपनी हो सकी है। शेष 60 प्रतिशत खेतों में अभी भी बारिश का इंतजार है। जिन खेतों में रोपनी हो चुकी है, वहां जल्द ही खाद की आवश्यकता होगी। ऐसे में किसानों को खाद की कालाबाजारी का भी सामना करना पड़ सकता है।