Bihar Weather: बिहार के इन 6 जिलों में आज गरज-चमक के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bihar Weather: बिहार के 6 जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं आज किन जिलों में बारिश होगी।

Bihar Weather: बिहार के मौसम बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 11 अप्रैल तक राज्यभर में बारिश की संभावना जताई है। विभाग की मानें तो 8 अप्रैल यानी आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। जिसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा। इसके चलते प्रदेश में बारिश, वज्रपात और तेज़ हवाओं की संभावना जताई गई है। कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 8 से 11 अप्रैल के बीच बिहार में नमी में वृद्धि और पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान राज्य के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। खासकर उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी जिलों में 10 से 30 मिमी तक बारिश के साथ वज्रपात और तेज़ हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की आशंका है। विशेष रूप से किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा और मधुबनी जिलों के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है।
इन जिलों में आज होगी बारिश
8 अप्रैल को किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी और दरभंगा जिलों में ओलावृष्टि के साथ मेघगर्जन, वज्रपात और तेज़ हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चल सकती हैं। वहीं, राज्य के अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं वज्रपात और तेज हवाओं की स्थिति बन सकती है। 9 अप्रैल को उत्तर बिहार के एक-दो क्षेत्रों में मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
11 अप्रैल तक बारिश की संभावना
वहीं उत्तर-पूर्वी जिलों किशनगंज, अररिया और सुपौल में वज्रपात, हल्की बारिश और तेज़ हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इसके लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। 10 अप्रैल तक उत्तर बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, वज्रपात और तेज़ हवाओं की स्थिति बनी रह सकती है। इस बदलाव का असर दक्षिण बिहार में भी महसूस किया जा सकता है।