Bihar Weather:48 घंटे में गया जी समेत 4 इलाकों में भारी बारिश के आसार, बिहार में बहार बनकर बरसी बारिश, 14 जिलों में राहत का तराना, पटनावासियों को पुरवा की सरसराहट से मिलेगा सुकून
Bihar Weather:झमाझम बारिश ने पूरे प्रदेश को अपनी आगोश में ले लिया है, जिससे तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है।अगले 48 घंटे में गया जी समेत 4 इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं...

Bihar Weather:शबनमी बूँदों की दस्तक और ठंडी पुरवा की सरसराहट ने उमस से बेहाल दिलों को आखिरकार राहत का पैग़ाम दे दिया है। झमाझम बारिश ने पूरे प्रदेश को अपनी आगोश में ले लिया है, जिससे तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। गर्म हवाओं की जफ़ा के बाद यह सुकून भरी बारिश, मानो किसी तवील इंतज़ार की मुराद बनकर आई हो। राजधानी के लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो गुरुवार की रात से हीं मिलनी शुरु हो गई थी.शुक्रवार को पटना के आकाश पर मेघ घुमड़ते रहे. कल यानी शनिवार को भी पटना का मौसम सुहाना होगा साथ हीं कई इलाकों में पानी की फुहारे लोगों को तर करेंगी।
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक डॉ. सीएन प्रभु ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में उठे निम्न दबाव के प्रभाव से पूरे बिहार में मानसूनी रंगत देखने को मिलेगी। वहीं, डॉ. सीएन प्रभु ने बताया किअगले 48 घंटे प्रदेश के कई हिस्सों के लिए बेहद अहम बताए जा रहे हैं। ख़ासकर सासाराम, कैमूर, औरंगाबाद और गया ज़िलों में भारी वर्षा होने के प्रबल आसार हैं।
क्षितिज पर छाए काले बादल, बिजली की कौंध और तेज़ हवाओं के साथ यह बरसात न सिर्फ़ धरती को ठंडक पहुँचा रही है, बल्कि खेत-खलिहानों के लिए भी राहत की ख़ुशबू लायी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सीएन प्रभु के अनुसार राजधानी पटना समेत अन्य भागों में पुरवा की वजह से लगातार बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और अगले कुछ दिनों तक कहीं हल्की, तो कहीं मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
कभी मेघ की गूंज, कभी कजरारे घटाओं की अंगड़ाई, और पुरवाई की सरगोशी ने शहर की फिज़ा को एक रूमानी मिज़ाज दे दिया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे बहार खुद बादलों की चूनर ओढ़ कर उतर आई हो।
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक डॉ. सीएन प्रभु ने कहा कि इस सौंदर्य के पीछे एक चेतावनी भी छुपी है वज्रपात और ओलावृष्टि की। इसकी कुछ जिलों में संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक डॉ. सीएन प्रभु ने लोगों को सलाह दी है कि वे खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें, और बिजली की गड़गड़ाहट के दौरान सतर्क रहें।
डॉ. सीएन प्रभु के अनुसार अगले 4-5 दिनों तक राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में मध्यम से तेज़ गति की हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही, कई जगहों पर तेज़ बारिश के साथ तूफ़ानी बौछारें लोगों को भिगो सकती हैं।तो तैयार रहिए! मौसम का मिज़ाज अब बदल चुका है जहाँ हर बूँद में राहत है, और हर बादल में एक नई दास्तां। बहरहाल बरसात की यह रूहानी दस्तक, नज़्म बनकर बिहार के लोगों के दिलों में उतर रही है।