नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में नए छात्रों का हुआ स्वागत, बोले मुख्य अतिथि - डॉक्टर सिर्फ उपचारकर्ता नहीं, बल्कि समाज के लिए आशा का स्तंभ

नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में नए छात्रों का हुआ

Patna - नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) में सोमवार को छठे एमबीबीएस बैच (सत्र 2025–30) के छात्रों के लिए भव्य इंडक्शन प्रोग्राम एवं व्हाइट कोट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष मेडिकल काउंसिल द्वारा सीट वृद्धि के बाद पहली बार 150 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जा रही है, जिससे संस्थान में उत्साह का खास माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे मुख्य अतिथि डॉ. बिंदे कुमार, कुलपति — Bihar University of Health Science and Director, IGIMS, ने अपने कर-कमलों से संपन्न किया। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्ण मुरारी, जॉइंट डायरेक्टर डॉ. अरविंद प्रसाद, जॉइंट डायरेक्टर डॉ. अशोक शरण, प्रिंसिपल डॉ. हरिहर दीक्षित, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. उदय नारायण, होस्टल सुपरिटेंडेंट श्री पवन कुमार, डीन डॉ. प्रेम, Community Medicine विभागाध्यक्ष एवं छात्र कल्याण प्रभारी डॉ. अनीमेश गुप्ता, तथा सब-डीन (रिसर्च) डॉ. स्वरनिमा सिंह उपस्थित रहे।

इसी दौरान चेयरमैन एम. एम. सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि “आप सभी भविष्य के चिकित्सक हैं; सफलता आपका इंतजार कर रही है। बस इमानदारी और परिश्रम को अपना साथी बनाएं, दुनिया में कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहेगा।”

मुख्य अतिथि डॉ. बिंदे कुमार ने अपने संबोधन में छात्रों को चिकित्सा विज्ञान की निरंतर बदलती चुनौतियों और नवाचारों के प्रति सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि “एक डॉक्टर सिर्फ उपचारकर्ता नहीं, बल्कि समाज के लिए आशा का स्तंभ होता है। आप सभी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ मानवीय संवेदनाओं को भी विकसित करना होगा।”

इसी क्रम में मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्ण मुरारी ने छात्रों को जीवन के विभिन्न पहलुओं—अनुशासन, आत्मविश्वास, सहानुभूति और नैतिक मूल्यों—के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “मेडिकल क्षेत्र में आपकी यात्रा सिर्फ डिग्री तक सीमित नहीं है; यह स्वयं को बेहतर इंसान बनाने की प्रक्रिया भी है। कठिन परिश्रम, ईमानदारी और धैर्य ही आपको एक सफल चिकित्सक बनाएंगे।”

समारोह के महत्वपूर्ण क्षण में, नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं को चिकित्सा-पेशे की गरिमा, अनुशासन और सेवा-भाव का संकल्प दिलाते हुए चारक शपथ का वाचन डीन डॉ. प्रेम के नेतृत्व में कराया गया। इसके बाद विद्यार्थियों को पारंपरिक व्हाइट कोट प्रदान किए गए, जो उनकी चिकित्सा-यात्रा की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक है।

पूरे कार्यक्रम का सफल समन्वयन डॉ. पल्लवी आनंद, सह - प्राध्यापक प्रोफेसर (फिजियोलॉजी) एवं डॉ. शैलता प्रिसी, सहायक प्रोफेसर (बायोकेमिस्ट्री) द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी छात्रों को चिकित्सा शिक्षा की चुनौतियों, नैतिक मूल्यों, मानवता एवं समाज सेवा के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस साल NSMCH के लिए यह आयोजन विशेष रूप से ऐतिहासिक रहा, क्योंकि सीट वृद्धि के बाद पहली बार 150 नए छात्रों का प्रवेश संस्थान की बढ़ती प्रतिष्ठा और शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है।