Bihar Politics: बिहार बीजेपी का चुनाव से पहले बड़ा दांव, पीएम मोदी से पहले इस दिन आएंगे नड्डा आएंगे पटना, करेंगे ये काम

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टियां चुनावी तैयारी में जुटी हैं। वहीं सभी पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व का बिहार में आना-जाना लगा हुआ है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षी नेता वोटर अधिकार यात्रा के तहत बिहार में थे। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता भी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी चुनाव साल में हर महीने बिहार दौरे पर आ रहे हैं। 15 सितंबर को एक बार फिर पीएम मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार पीएम मोदी के दौरे से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा बिहार दौरे पर आने वाले हैं। लगातार नेताओं के आगमन ने चुनावी माहौल को गरमा दिया है।
13 सितंबर को बिहार आ रहे नड्डा
जानकारी अनुसार जेपी नड्डा 13 सितंबर को पटना आएंगे। बताया जा रहा है कि नड्डा अपने निजी कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं लेकिन इसके साथ ही बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक भी करेंगे। जानकारी अनुसार जेपी नड्डा सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सबसे पहले वे एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर में प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ कोर कमेटी की अहम बैठक करेंगे।
पार्टी के वरिष्ठ नेता होंने शामिल
इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और संगठन की मजबूती पर चर्चा होगी। नड्डा बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पार्टी की तैयारियों का फीडबैक भी लेंगे। गौरतलब हो कि, बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लगातार बिहार पर फोकस कर रहा है। जेपी नड्डा के बाद पीएम मोदी और उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आने वाले हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के दौरे साफ संकेत देते हैं कि मिशन 2025 बीजेपी की प्राथमिकता है।
बिहार में बीजेपी का मिशन '2025'
जहां नड्डा संगठन और कार्यकर्ताओं को साधने की कोशिश करेंगे, वहीं पीएम मोदी और अमित शाह बड़े जनसमूहों को संबोधित कर चुनावी हवा को अपने पक्ष में करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। 13 सितंबर को पटना में नड्डा की समीक्षा बैठक के बाद 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंचेंगे। यहां वे एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सितंबर के अंत तक बिहार आएंगे। उनका दौरा सीमांचल और उत्तर बिहार के इलाकों पर केंद्रित रहने की संभावना है।