भाजपा के फायर ब्रांड हरिभूषण ठाकुर बचौल को करना पड़ा हार का सामना, एनडीए की आंधी में भी नहीं बचा पाए अपनी सीट

भाजपा के फायर ब्रांड हरिभूषण ठाकुर बचौल को करना पड़ा हार का

Patna - बिहार विधानसभा में भाजपा के फायर ब्रांड नेताओं में शामिल रहे हरिभूषण ठाकुर बचौल अपनी सीट  हार गए हैं। चुनाव से पहले उन्हें जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। अपनी जीत के प्रति खुद वह आश्वस्त नजर आ रहे थे।  लेकिन चुनाव में एनडीए की आंधी के बावजूद वह अपनी सीट नहीं  बचा सके।

बिस्फी विधानसभा से थे विधायक

हरिभूषण ठाकुर बचौल बिस्फी से आते हैं। 2020 के चुनाव में उन्होंने शानदार जीत हासिल की थी। विधानसभा में वह भाजपा का चेहरा बने हुए थे और हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार सदन और सदन के बाहर रखते रहे हैं। खासतौर पर हिंदुत्व को लेकर वह मुखर रहे।

राजद के युवा नेता से मिली हार

इस बार भी हरिभूषण ठाकुर ने अपनी जीत का दावा किया था। न्यूज4नेशन के साथ बातचीत में भी उन्होंने कहा कि उनकी जीत पक्की है। लेकिन राजद की तरफ से तेजस्वी यादव ने एक युवा चेहरे आसिफ अहमद को मौका दिया। 

आसिफ अहमद ने बचौल को 8107 वोट से हराया है। चुनाव में जहां आसिफ अहमद को 100771 वोट मिले, वहीं बचौल को 92664 वोट मिले है।