Bihar News: पटना के बोरिंग रोड में भारी बवाल, कोचिंग संस्थान में छात्रों ने किया पथराव
Bihar News: पटना के पॉश इलाका बोरिंग रोड में छात्रों ने जमकर बवाल काटा। छात्रों ने कोचिंग संस्थान में पथराव किया है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है...

छात्रों का हंगामा- फोटो : reporter
Bihar News: राजधानी पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में गुरुवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि संस्थान ने फीस तो वसूल ली, लेकिन पढ़ाई के लिए योग्य फैकल्टी उपलब्ध नहीं कराई गई। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई।
छात्रों ने जमकर काटा बवाल
बताया जा रहा है कि फीस लेकर भी सही तरीके से पढ़ाई नहीं कराई जा रही थी। इस मुद्दे को लेकर जब छात्र विरोध जताने पहुंचे तो उनकी कोचिंग संचालक से तीखी झड़प हो गई। आरोप है कि इस दौरान छात्रों के साथ मारपीट भी की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट