BPSC 70th 2025: हाजिरी हो ! कोर्ट ने छात्र नेता दिलीप सहित पटना के 11 कोचिंग संस्थानों को थमाया नोटिस, 20 मई को होगी पेशी, शिक्षकों में भारी आक्रोश
BPSC 70th 2025: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को दोबारा आयोजित करने के लिए पटना में भारी आंदोलन किया गया था इन आंदोलनों में कई शिक्षक शामिल हुए थे। वहीं अब कोर्ट ने इस शिक्षकों को नोटिस थामा दिया है...

BPSC 70th 2025: बिहार में 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर भारी हंगामा हुआ था मामला कोर्ट तक पहुंचा। हालांकि कोर्ट ने इस मामले में आयोग के पक्ष में फैसला सुनाया। वहीं अब 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को दोबारा आयोजित करने को लेकर आंदोलन करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। कोर्ट ने कई कोचिंग संचालकों और शिक्षकों को नोटिस भेजा है। जिन्हें 20 मई को कोर्ट में पेश होना होगा। साथ ही इन शिक्षकों को 5 लाख रुपए का बॉन्ड भी भरना होगा। वहीं कोर्ट के इस फैसले पर शिक्षकों ने आपत्ति जताया है।
कोर्ट ने दिया नोटिस
दरअसल, जानकारी अनुसार 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के पेपर लीक की अफवाह फैलाकर हंगामा करने, रोड जाम करने और बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के मामले में पटना सदर एसडीओ कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। कोर्ट ने छात्र नेता दिलीप कुमार समेत 11 कोचिंग संचालकों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सभी को 20 मई को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर बॉन्ड पेपर दाखिल करने का निर्देश दिया है। आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक को 5 लाख रुपये का बॉन्ड भरना होगा। साथ ही इतनी ही राशि की दो सिक्योरिटी भी जमा करनी होगी। यह बॉन्ड शांति व्यवस्था बनाए रखने की शर्त पर एक साल के लिए मान्य रहेगा।
इन पर जारी हुआ नोटिस
जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है। उनमें छात्र नेता दिलीप कुमार के साथ कोचिंग संचालक रमांशु कुमार, एम.आर. खान, प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार, रौशन कुमार, उनके भाई चंदन, पैशन आनंद, चंद्रमणि, सुजीत कुमार और रौशन कुमार उर्फ 'हैं' शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ गर्दनीबाग थाने में 20 फरवरी 2025 को एफआईआर दर्ज की गई थी। वहीं अब इस मामले में शिक्षकों का बयान सामने आ रहा है। छात्र नेता दिलीप ने इस मामले कहा कि, "जो अपराध मैंने किया ही नही उसकी सजा मुझे दी जा रही है। छात्र-युवाओं के लिए आवाज बुलंद करने से मुझे रोकने का प्रयास कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है। लेकिन मुझे कोर्ट पर भरोसा है कि मेरे साथ न्याय होगा"।
बोलने की आजादी छीनी जा रही
वहीं छात्र नेता सौरभ का कहना है कि, हम छात्रों के बोलने और लोकतांत्रित तरीके से आंदोलन करने पर रोक लगाया जा रहा है। सरकार की ओर से हम लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि 11 शिक्षकों को नोटिस दिया गया है। न्यायालय ने इसी 20 मई को सभी को कोर्ट में हाजिर होने को कहा है और 5 लाख बॉन्ड भरने को कहा गया है। छात्र नेता ने कहा कि कोर्ट बीपीएससी से सवाल करें कि बापू परीक्षा केंद्र में जो परीक्षा हुई और पेपर लीक हुई इस मामले में बीपीएससी जवाब क्यों नहीं दिया।